Top 11 Online paise kamane ka tarika – ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

Online paise kamane ka tarika

बहुत से लोग ऐसे हैं ऑफलाइन जॉब करते हैं लेकिन वह साथ ही एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं  तो वे लोग online paise kamane ka tarika  ढूंढते हैं। आज इंटरनेट में बहुत से ऐसे तरीके हैं  mobile के माध्यम से हम सभी लोग इंटरनेट से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

आज हम इस आर्टिकल में ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका  बताएंगे। वैसे तो इंटरनेट में बहुत सारे ऑनलाइन तरीके हैं पैसे कमाने के लेकिन उनमें से कुछ ऐसे तरीके हैं जो एकदम फ्रॉड है आपको उन फ्रॉड तरीकों से बचना होगा।

Online paise kamane ka tarika कौन-कौन से तरीके हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के

आर्टिकल की विषय सामग्री

फीवर

फ्रीलांसर

एफिलिएट मार्केटिंग

आर्टिकल राइटिंग

ब्लॉगिंग

यूट्यूब

फोटो सेल

ऑनलाइन ट्यूशन

इंस्टाग्राम

फेसबुक

टेलीग्राम

1 फीवर se online paise kamane ke tarike

सबसे पहला तरीका  इंटरनेट से पैसे कमाने का  फीवर है। अगर आपके पास स्किल नहीं है  तो भी आप इससे  ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इसमें बहुत सारे ऑनलाइन वर्क है  जिन्हें आप कर सकते हैं। 

इसके लिए सबसे पहले आपको  फीवर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर जाकर  अपना न्यू  अकाउंट  बनाना होगा  और उसके बाद आपको  जो जो वर्क आता है आप  वह आपनी स्कील के  रूप में  add सकते हैं। उसके बाद आपको अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी से  वेरीफाई करना होगा और वेरीफाई करने के बाद  को अपने वर्क की एक gig  बनानी होगी  जैसे  आपको फोटो एडिटिंग का काम  आता है तो आप उसकी का ऑडियो और वीडियो और पीडीएफ बनाकर एक गिग के  रूप में  अपलोड कर सकते हैं। 

फीवर में बहुत सारे काम है जिनके माध्यम से आप  ऑनलाइन पैसे कमाने  कमा सकते हैं  डाटा एंट्री, यूट्यूब वीडियो, वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, एक्सेल, पावर पॉइंट, वेबसाइट डिजाइनर, आर्टिकल राइटिंग, यूट्यूब   थंबनेल  आदि वर्क है।  अगर आपको इनमें से कुछ वर्क नहीं आता है  आप फीवर से  इन वर्क को लेकर  दूसरों से करा सकते हैं और  उसके बदले आप आधा कमीशन अपने पास भी रख सकते हैं।

2 Online paise kamane ka tarika  फ्रीलांसर

Online paise kamane ka tarika

आप फ्रीलांसर के माध्यम से भी  ऑनलाइन पैसे कमाने का  तरीका ढूंढ सकते हैं।  फ्रीलांसर  वर्ल्ड की जानी-मानी वेबसाइट है और यहां से  लाखों लोग ऑनलाइन  वर्क करके  महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं। अगर आप भी  फ्रीलांसर से पैसा कमाना चाहते हैं तो से पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट freelancer.com पर जाना होगा और वहां पर जाकर अपना अकाउंट  बनाना होगा उसके बाद आपको अपनी skil ऐड करनी होगी जैसे आपको   डाटा एंट्री, एक्सेल ,एचटीएमएल, पावर पॉइंट, हिंदी टाइपिंग और  इंग्लिश टाइपिंग  आती है तो आप ऐड कर सकते हैं ।  अकाउंट बनाने के बाद आपके ईमेल पर  फ्रीलांसर का एक मेल आएगा  जिस पर  प्रोजेक्टर आएंगे  और उन प्रोजेक्ट पर आपको bid  लगानी होगी उसके बाद आपसे  प्रोजेक्ट  की  फीस और उसकी रिटर्न टाइम  मांगी  जाएगी  और लास्ट में आपको   bid को  सबमिट कर देना होगा।

3  एफिलिएट मार्केटिंग se online paise kamane ka tarika 

आज बहुत से लोग एफिलिएट मार्केटिंग के तरीके को अपनाकर  घर बैठे ऑनलाइन लाखों रुपए कमा रहे हैं।

बहुत से लोगों को  एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में  पता होगा बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं  जिन्हें एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में  पता नहीं होता है उनकी जानकारी के लिए बता दें  एफिलिएट मार्केटिंग उसे कहते हैं  जब हम किसी  कंपनी के प्रोडक्ट को  सेल करवाते हैं  और उसके बदले में हमें कमीशन प्राप्त होता है।

अमेजॉन की एफिलिएट मार्केटिंग  सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है  क्योंकि यह  एक इंटरनेशनल  ऑनलाइन प्रोडक्ट कंपनी और  इसके पास दुनिया के सबसे ज्यादा  बायर भी हैं।  अमेजॉन  अपनी एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी  अपने  प्रोडक्ट सेल करता है। अगर  आप भी अमेजॉन की एफिलिएट मार्केटिंग  ज्वाइन करना चाहते हैं। तो आप अमेजॉन की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं और वेबसाइट की सबसे नीचे  एफिलिएट अकाउंट लिखा होगा  आपको उस पर क्लिक करना होगा  आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा  आपको उसको फिल करना होगा इसमें आपसे वेबसाइट या   android.app का  लिंक  मांगा जाएगा  अमेजॉन के प्रोडक्ट को हम सोशल मीडिया पर  शेयर नहीं कर सकते।  अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका एफिलिएट अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। आप  ब्लॉगर पर जाकर   फ्री वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट ने अपनी एफिलिएट मार्केटिंग को बंद कर दिया है  लेकिन और भी अन्य ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप एफिलिएट मार्केटिंग कर के  ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं आप इन वेबसाइट का लिंक सीधा अपने व्हाट्सएप पर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

 

आर्टिकल  राइटिंग Article write

 online paise kamane ka tarika  आर्टिकल राइटिंग भी है।  बहुत से लोग अपनी वेबसाइट के लिए  आर्टिकल रराइटर ढूंढते हैं।  बहुत से लोग पार्ट टाइम  आर्टिकल राइटिंग का वर्क करते हैं।  यह  वर्क आपको  फ्रीलांसर, फीवर, फेसबुक ग्रुप  आदि से मिल सकता है।  आप अगर हिंदी या इंग्लिश दोनों भाषा में  अच्छा  लिख लेते हैं  तो बहुत अच्छी बात है।   क्योंकि इन 2 भाषाओं की  सबसे ज्यादा डिमांड है  आर्टिकल राइटिंग के लिए। आप खुद की वेबसाइट बनाकर भी  आर्टिकल राइटिंग का काम कर सकते हैं।

5  ब्लॉगिंग

Online paise kamane ka tarika में  ब्लॉगिंग भी शामिल है।  आप अपनी वेबसाइट बनाकर  का ब्लॉगिंग का काम कर सकते हैं।  ब्लॉगिंग करके आज महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं। आप  ब्लॉगर में फ्री में अपनी  वेबसाइट बनाकर  और ऐडसेंस अप्रूवल लेकर  ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।  आज लोगों के बीच  ब्लॉगिंग भी लोकप्रिय बन गया है।  कुछ लोग ब्लॉगिंग के जरिए अपने विचार व्यक्त करते हैं  और कुछ लोग इसके जरिए  पैसे कमा रहे हैं।   आप ब्लॉगिंग के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग करके  अपनी इनकम को डबल कर सकते हैं।

6  यूट्यूब youtube

Online paise kamane ka tarika  इसमें यूट्यूब भी पूरी तरह से शामिल है।  आज यूट्यूब के माध्यम से लोग  लाखों  रुपए कमा रहे हैं।  आप यूट्यूब में  बहुत सारी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं  जैसे  एफिलिएट मार्केटिंग,  यूट्यूब चैनल प्रमोट करके, इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट करके, android.app प्रमोट करके, एजुकेशन कोर्स सेल करके, युटुब कोर्स सेल करके, ब्लॉगिंग कोर्स  सेल करके  यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

YouTube se paise kaise kamaye

अगर आप युटुब से पैसा कमाने  चाहते हैं तो  आपको सबसे पहले यूट्यूब पर अपना चैनल क्रिएट करना होगा और उस चैनल की एक  विषय बनाना होगा और उस पर रोज वीडियो अपलोड करनी होगी  जब आपके 1060 स्क्राइबर और  4000 वॉच टाइम पूरा हो जाएगा  तो आप गूगल ऐडसेंस की माध्यम से  यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

7  फोटो सेल  करके online paise kamane ka tarika

 ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका आजकल बहुत सारे लोग  इंटरनेशनल वेबसाइट पर जाकर  फोटो  सेल करके  लाखों रुपए कमा रहे हैं। इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है  जिस पर  अपनी फोटो सेल कर सकता है।  बहुत से ऐसी वेबसाइट है  जिस पर  फोटो कांटेस्ट चलता है उसका प्राइस 1000 डॉलर से ऊपर रहता है। अगर आप भी अच्छी फोटो खींच लेते हैं आप इन वेबसाइट पर जाकर  फोटो सेंल कर सकते हैं।

8  ऑनलाइन ट्यूशन online paise kamane ka tarika hai

ऑनलाइन ट्यूशन  इतना फेमस हो गया है कि अब  बच्चे  ऑफलाइन ट्यूशन के लिए तैयार नहीं है।  आज प्ले स्कूल में इतने सारे ऐप अपलोड हो गए हैं  ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना बहुत आसान हो गया है।  आप  जूम एप  गूगल मीट के जरिए  ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं ।  ऑनलाइन ट्यूशन के लिए  किसी भी फ्रीलांसर वेबसाइट पर  अप्लाई कर सकते हैं।Chggin  एक  ऐसी वेबसाइट है  जिस पर आप एक क्वेश्चन का 160 रुपए कमा सकते है।

9 इंस्टाग्राम instagram bhi online paise kamane ka tarika hai

आजकल बहुत से लोग  इंस्टाग्राम से  लाखों रुपए कमा रहे हैं  वह भी एक  पेज  बनाकर।  इंस्टाग्राम में पेज बनाना बहुत आसान है और उसे मोनेटाइज  कराना भी । इंस्टाग्राम में  एफिलिएट मार्केटिंग, गूगल  एड्स, यूट्यूब वीडियो  प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं।

10 फेसबुक Facebook से online paise kamane ke tarike तरीके

आजकल फेसबुक से भी  पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है आप  एफिलिएट मार्केटिंग, फेसबुक वीडियो  यूट्यूब वीडियसे भी  फेसबुक के द्वारा  पैसे कमा सकते हैं।  फेसबुक से पैसे कमाने के लिए  पहले आप अपना फेसबुक पेज क्रिएट करना होगा  उसके बाद भी आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है।

11  टेलीग्राम bhi online paise kamane ka tarika hai

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में  टेलीग्राम भी आता है।  आप टेलीग्राम में अपना चैनल बनाकर महीने का  हजारों रुपए कमा सकते हैं।

अन्तिम शब्द 

हमारे द्वारा बताए गए online paise kamane ke tarike या तरीकों से आप ऑनलाइन कैसे कमा सकते हैं। अगर यह आर्टिकल पसंद आया तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है।

Leave a Comment