प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐसे एप्स हैं इनका प्रयोग करके आप पैसे कमा सकते हैं आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि paytm se paise kaise kamaye जा सकते हैं। हम में से बहुत से लोग पेटीएम का उपयोग करते हैं लेकिन बहुत से कम लोगों को यह पता है कि वे paytm से पैसे भी कमा सकते हैं।
paytm se paise kaise kamaye |
paytm kya hai
पेटीएम एक मोबाइल एप्लीकेशन है। paytm को 2012 में प्ले स्टोर में रिलीज किया गया था। paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा है।
paytm का फुल फॉर्म पे थ्रू मोबाइल है। यह एक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कंपनी है।
पेटीएम को मोबाइल रिचार्ज वेबसाइट के रूप में 2010 में लांच किया गया था। आज पेटीएम भारत का एक बैंक बन चुका है। आज भारत की हर एक नागरिक के पास पेटीएम एप्प दिख जाएगा। क्योंकि पेटीएम से आसानी से मोबाइल रिचार्ज और मैं पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। पेटीएम अपने ग्राहक को पेटीएम वॉलेट सुविधा भी देता है। पेटीएम वॉलेट से हम अपने दोस्तों और परिवार के किसी भी सदस्य को आसानी से रुपए और उनके मोबाइल पर रिचार्ज कर सकते हैं।
अगर आपके पास कोई भी एंड्राइड मोबाइल फोन है तो आपके पेटीएम का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं। एटीएम से आप अपने बैंक का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
paytm app download kaise kre
आप आसानी से पेटीएम ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको प्लेस्टोर के सर्च बॉक्स पर पेटीएम ऐप सर्च करना होगा। पेटीएम ऐप मात्र 30 एमबी का है। एप डाउनलोड करने के बाद आप अपनी आईडी बनाकर इस ऐप का प्रयोग कर सकते हैं।
इस ऐप के बहुत सारे फीचर हैं जैसे, मोबाइल रिचार्ज, गैस बुकिंग, रूम रेंट बिल, डीटीएच रिचार्ज, पानी और बिजली का बिल, मेट्रो टिकट आदि सुविधाएं इस ऐप में उपलब्ध है। इस ऐप के डाउनलोडर 45 करोड़ से भी ज्यादा है।
पेटीएम वॉलेट का क्या प्रयोग है
paytm वॉलेट का इस्तेमाल बहुत सारी पेमेंट करने के लिए है जैसे
1 paytm app se मोबाइल रिचार्ज
आप इस एप के द्वारा किसी के भी मोबाइल फोन रिचार्ज कर सकते हैं।
2 paytm app से आप अपना टीवी का डीटीएच रिचार्ज भी कर सकते हैं।
3 paytm app वॉलेट से आप ट्रेन की टिकट और बस का टिकट भी दे सकते हैं।
4 paytm app वॉलेट से आप अपनी गैस की बुकिंग और ट्रेन की बुकिंग , इलेक्ट्रिक बिल, होम रेंट बिल, आदि का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
5 paytm app वॉलेट से आप किसी भी दुकान पर बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
6 paytm app वॉलेट से ऐप ऑनलाइन शॉपिंग के बिल की पेमेंट भी आसानी से कर सकते हैं।
7 paytm app वॉलेट के माध्यम से आप किसी के बैंक में पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं और किसी से अपने paytm वॉलेट में paise ले सकते हैं।
8 आप पेटीएम मॉल paytm mall को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके ऑनलाइन प्रोडक्ट कंपनी से आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं और अपने पेटीएम वॉलेट के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकते हैं।
9 paytm se आप कोई भी ऑनलाइन फीस को पे कर सकते हैं।
10 paytm वॉलेट का प्रयोग करके ऑनलाइन फूड भी ऑर्डर कर सकते हैं।
Paytm kyc कैसे पूरी करें
पेटीएम एप डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें केवाईसी पूरी करनी पड़ती है जिसमें आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है जैसे
1 आईडी प्रूफ
2 मोबाइल नंबर
3 ईमेल आईडी
5 बैंक अकाउंट नंबर
अगर आपके पास यह सारे डाक्यूमेंट्स है तो आप पेटीएम की केवाईसी को आसानी से पूरी कर सकते हैं।
पेटीएम पेमेंट बैंक
आप पेटीएम का प्रयोग पेटीएम वॉलेट के रूप में नहीं कर सकते अब आप इसका प्रयोग बैंक के रूप में भी कर सकते हैं। आप इसमें अपना पेटीएम पेमेंट बैंक का प्रयोग भी कर सकते हैं। और पेमेंट बैंक की तरह पेटीएम पेमेंट बैंक से पैसों को निकाल सकते हैं और दूसरे पेमेंट बैंक से paise अपने अकाउंट में ले सकते हैं।
Paytm se paise kaise kamaye
1 मोबाइल फोन रिचार्ज करके
आप paytm से आसानी से पैसे कमा सकते हैं, अगर आपकी फैमिली में भी महीने का मोबाइल में रिचार्ज करना होता है तो आप आप से paytm app से अपने दोस्तों और फैमिली के सदस्यों का मोबाइल रिचार्ज करके भी Paytm se paise कमा सकते हैं।
जब किसी के मोबाइल फोन में रिचार्ज करेंगे तो आपको अच्छा खासा कैशबैक मिल जाएगा और जो सीधा आपके पेटीएम वॉलेट में ऐड हो जाता है।
2 इलेक्ट्रिक बिल और डीटीएच बिल पे करके Paytm se paise kaise kamaye
घर का डीटीएस बिल पे करके और इलेक्ट्रॉनिक बिल जैसे बिजली का बिल, पानी का बिल आदि पे करके पेटीएम se paise कमा सकते हैं।
3 ऑनलाइन गैस बुक करके Paytm se paise kaise kamaye
आप अपने घर की ऑनलाइन गैस बुकिंग करके भी
पेटीएम से कैशबैक प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं।
कैशबैक सीधा आपके पेटीएम वॉलेट में ऐड हो जाता है।
4 paytm रेफरल कोड शेयर करके Paytm se paise kaise kamaye
जब आप पेटीएम के एप को अपने दोस्तों में व्हाट्सएप या फेसबुक और इंस्टाग्राम में शेयर करते हैं और कोई आपकी रेफरल लिंक से इस ऐप को डाउनलोड कर लेता है तो आपको ₹100 रेफरल अमाउंट मिल जाते हैं।
5 बैंक के अकाउंट में paise ट्रांसफर करके Paytm se paise kaise kamaye
जब हम किसी के बैंक के अकाउंट में पेटीएम एप के द्वारा paise ट्रांसफर करते हैं तो उसके बदले में हमें पेटीएम कैशबैक दे पेटीएम देता है। जैसे हमने किसी की बैंक में ₹2000 ट्रांसफर किए और उसके बदले में हमें पेटीएम ने ₹200 कैशबैक कर दे दिए। इस प्रकार पेटीएम से बैंक में पैसे ट्रांसफर करके भी paise कमाए जा सकते हैं।
6 ऑनलाइन शॉपिंग बिल पे करके Paytm se paise kaise kamaye
आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग एप जैसे अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हैं और पेटीएम वॉलेट से बिल पे करते हैं तो आपको कैशबैक भी देता है।
7 पेटीएम में अपने प्रोडक्ट बेच कर Paytm se paise kaise kamaye
पेटीएम में कोई भी अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकता है इसके लिए उसे पेटीएम सेलर पार्टनर प्रोग्राम का सदस्य बनना पड़ेगा और अपना अकाउंट बनाने के बाद पेटीएम में अपने सामान बेच सकते हैं।
8 पेटीएम के प्रोडक्ट बेचकर paytm se paise kaise kamaye
आप पेटीएम के प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक के द्वारा लोगों में सेल कर सकते हैं इसके लिए आपको पेटीएम प्रोडक्ट एफिलिएट ज्वाइन करना होगा। ज्वाइन करने के बाद आप अपने एफिलिएट लिंक के द्वारा पेटीएम के प्रोडक्ट को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम में शेयर करके पेटीएम se paise कमा सकते हैं।
9 पेटीएम में गेम खेल कर paytm se paise kaise kamaye
पेटीएम में समय-समय पर नए गेम की सीरीज लॉन्च होती रहती है जैसे कि इस समय क्रिकेट सीरीज चालू है। जब हम किसी के फोन में रिचार्ज करते हैं या मनी को ट्रांसफर करते हैं तो हमें उस गेम के लिए कुछ पॉइंट मिल जाते हैं जैसे जब भी हम कोई रिचार्ज करते हैं तो हमें पेटीएम फर्स्ट गेम के पॉइंट मिल जाते हैं। जिनका प्रयोग हम पेटीएम फर्स्ट गेम में प्रयोग कर सकते हैं।
10 school or college fees pay करके paytm se paise kaise kamaye
आप अपने बच्चों की स्कूल की फीस पर करके और कॉलेज स्टूडेंट की फीस भी करके भी paytm se paise कमा सकते हैं।
Kya paytm se lon milta hai
बहुत से लोग इस बात को जानना चाहते हैं कि क्या पेटीएम एप लोन भी देता है। पेटीएम ऐप ने अब लोन सुविधा भी उपलब्ध करा दी है। अब आप पेटीएम से आसानी से लोन ले सकते हैं। लोन लेने के लिए आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड ,फोन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर।
अब आप पेटीएम एप्स से कोई भी इंश्योरेंस करा सकते हैं।
निष्कर्ष
हमने आपको इस पोस्ट में paytm se paise kaise kamaye जा सकते हैं के बारे में पूरी तरह बता दिया है। आप इन सभी तरीकों का प्रयोग करके पेटीएम se paise कमा सकते हैं। इसमें पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है।
Dhani app se paise kaise kamaye