आज इस पोस्ट में आपको यह बताएंगे कि Software Engineer Kaise Bane दोस्तों हर किसी का सपना होता है कि जीवन में कुछ ना कुछ जरूर बने कोई मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनना चाहता है हर किसी का अपना एक सपना होता है ऐसे ही कुछ लोग ऐसे है जो कि software engineer बनने की चाहत रखते हैं आज हम उन लोगों के लिए यह सब बातें विस्तार से बताएंगे की ,software engineer kaise bane, Fees Structure Of Software Engineer In Himdi तथा Software Engineer Ki Salary कितनी होती है Software Engineer क्या काम होता है इन्हें आपको विस्तार से बताने वाले है ।
Software Engineer Kaise Bane? ( how To become an software engineer ) |
Software Engineer Kaise Bane
यदि आप एक software engineer बनना चाहते हैं, तो आपकी कंप्यूटर साइंस में शुरू से ही आपकी रुचि होनीं चाहिए, Software Engineer बनने के लिए आप Computer Science या Information टेक्नोलॉजी कोर्स करके इस फील्ड में एंट्री मार सकते हैं, कोर्स को पूरा करने के बाद आपको इंटरशिप करने की आवश्यकता होगी और इस दौरान आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।परंतु आपका Hunar, ईमानदारी और Struggle आपकी कंपनी को पसन्द आ गई, तो आपको Job भी ऑफर कर सकते हैं।
बहुत से लोग ऐसे होते हैं कि जो इंटर्नशिप के दौरान ही जॉब करने लगते हैं इंटर्नशिप के दौरान आपको ज्यादा से ज्यादा नॉलेज इकट्ठा करनी होती है तथा इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आप जॉब के लिए IT और सॉफ्टवेयर Developer कंपनी में नौकरी की तलाश कर सकते हैं इसके लिए एक अच्छा सा Resume बनाये और अपनी कंम्यूनकेशन Skill’s का स्ट्रांग करें, कंप्यूटर लैंग्वेज और अपनी इंग्लिश लैंग्वेज में मजबूत पकड़ बनाएं, इंटरव्यू देने से पहले उसकी अच्छे से तैयारी कर ले, आप कोई भी इंटरव्यू में जाए पहले उस कंपनी की वेबसाइट में पूरी जानकारी घटा कर ले क्योंकि इंटरव्यू में उस कंपनी से रिलेटेड सवाल जरूरी पूछे जाते हैं ही आप उस कंपनी के बारे में क्या जानते हैं। अगर आप उस कंपनी की सारे जवाब दे देंगे आप इंटरव्यू में पास हो जाएंगे।
Software Engineer Kaise Bane? ( how To become an software engineer ) |
आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में बहुत लोग Software Engineer में Degree, Diploma करके बेरोजगार घूम रहे है, इसका कारण ये है कि उनके अंदर वो सारी जारी Skill’s की कमी होती है , स्किल्स software engineer, जरूरी होती है। कंप्यूटर की जानकारी नहीं होती है तथा ना ही उनका कम्युनिकेशन पार्ट मजबूत होता है । यहां हम आपको Software Engineer के लिए कुछ जरूरी Skill’s बताने जा रहे हैं, आप इन पर ध्यान यदि दे, तो आप आसानी से Software इंजीनियर बन सकते हैं, How to become software engineer in hindi इसकी जानकारी अब आपको मिल गई होगी
Software Engineering Karne Me Kitna Paisa Lagta Hai
अगर आप भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपको बता दें, कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कोई ज्यादा खर्चा नहीं आता है।सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको एक अच्छा इंस्टिट्यूट चुनना पड़ता है और from भरने के बाद आप इस में एडमिशन ले फिर यहां से अपनी पूरी पढ़ाई करें तथा पढ़ाई मन लगाकर ईमानदारी से करें पढ़ाई में ज्यादा खर्चा नहीं आता लगभग 2 लाख से 3 लाख तक का खर्चा आ जाता है इसके अलावा अगर आप कोई अलग से ट्रेनिंग लेना चाहते है तो उस में खर्चा करते हैं तो वह अलग से है तो द आपको पता लग गया होगा कि software engineering banne me kitna paisa lagta hai.
Software Engineer Kaise Bane? ( how To become an software engineer ) |
यदि आप दसवीं कक्षा के पश्चात Diploma In Computer Science करते हैं तो आपका खर्चा सिर्फ 1 लाख से 1.20 Lakh ही आता है, सोचे इंजीनियर बनने के लिए हमें फीस नहीं देखनी होती हमें यह देखना होता है कि हम ऐसे मान्यता प्राप्त कॉलेज से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स करें जहां से कोर्स करने के पश्चात हमें नौकरी भी मिल जाए और पढ़ाई भी अच्छी हो
Software Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai
ऐसे बहुत से स्टूडेंट होते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने से पहले वह यह सोचने लगते हैं कि, software engineer केi salary kitni hoti है तो आपको बता दें कि आपकी सैलरी डिपेंड करती है, आपकी नॉलेज तथा किसके ऊपर अगर आप अपनी पढ़ाई मन लगाकर करते हैं, अगर आपकी इंग्लिश लैंग्वेज बहुत अच्छी है तो दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब मिल जाएगी, और आपकी सैलरी आपके वर्क के अनुसार होंगी और ऐसे बहुत से लोग हैं इस फील्ड में बहुत कम जानकारी होती है और उन्हें मुश्किल से 7 हजार से 8000 की सैलरी मिल पाती है।
अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपके लिए यह बहुत जरूरी है, कि जो कुछ भी आपको दिखाया जा रहा है, वह आप बड़ी ही इमानदारी से सीखे और हर एक चीज पर आप बहुत अच्छे से ध्यान दें, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या है? आपको यह अच्छे से पता लग गया होगा, आपको हमने यह भी बता दिया है की (Salary of a Software Engineer)
Software Engineer Kya Kaam Karte Hain
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मुख्य कार्य है, Programing करना तथा Software को Develop करना होता है, एक सक्सेसफुल सॉफ्टवेयर इंजीनियर को इतनी नॉलेज हो जाती है, कि वह नए नए सॉफ्टवेयर का निर्माण भी कर सकता है, एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम होता है, नई-नई सॉफ्टवेयर को बनाना सॉफ्टवेयर सभी प्रकार के हो सकते हैं, मोबाइल सॉफ्टवेयर या फिर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर किसी भी प्रकार का सॉफ्टवेयर हो वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर के द्वारा बनाया जा सकता है
Courses Under Software Engineering in Hindi ?
दोस्तों सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग अगर आप करना चाहते हैं तो इसके अंतर्गत बहुत से Courses आते हैं, जैसे कि आप Diploma कर सकते हैं, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से इसके अतिरिक्त आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से , B-Tech कर सकते हैं, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले आपको, लैंग्वेज सीखनी पड़ती है, त,शथा आपको इस बात का भी ज्ञान होना चाहिए कि सॉफ्टवेयर कैसे बनाते हैं, सोफेइंशशजीनियर मैं बहुत सी लैंग्वेज आती हैं जैसे कि C Language, c++ Language, MATLAB (Computer programming language),(.)Net, Java, SQL, Ruby, Python इन भाषाओं का ज्ञान होना आपको बहुत जरूरी है।
यदि आप दसवीं कक्षा के पश्चात सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप दसवीं कक्षा के पश्चात Diploma In Computer Science कर सकते हैं, दसवीं कक्षा के पश्चात यह 3 साल का डिप्लोमा होता है, इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है और आप किस तरह से सॉफ्टवेयर को Develop कर सकते हैं वह सब तरीके आपको सिखाए जाते हैं
यदि आप 12वीं कक्षा के पश्चात सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आप बारहवीं कक्षा के पश्चात बीटेक कर सकते हैं Bachelor Of Technology , इस कोर्स को करने के पश्चात आपके पास सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होती है, बीटेक में आपको सोशल इंजीनियरिंग के हर एक विषय के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है और बीटेक कोर्स करने के बाद आपको बहुत ही ज्यादा जानकारी हो जाती है बारहवीं कक्षा के पश्चात बीटेक की पढ़ाई 4 साल की होती हैं
यदि आप दसवीं कक्षा के पश्चात B-Tech करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको दसवीं कक्षा के पश्चात Diploma In Computer Science करना होगा और डिप्लोमा में कम से कम आपके साथ प्रतिशत अंक होना अति आवश्यक है, इसके पश्चात जिस कॉलेज से आपने डिप्लोमा किया है यदि उस कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कराई जाती है तो आप वहां से भी बीटेक की पढ़ाई कर सकते हैं
यदि आप किसी दूसरे कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की डिप्लोमा के पश्चात बीटेक की पढ़ाई सिर्फ 3 साल की होती है, और यदि आप Computer Science मैं डिप्लोमा और बीटेक दोनों कर लेते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा जानकारी हो जाती है, उसके बाद आपको बड़ी से बड़ी कंपनी में नौकरी मिल सकती है इसके अतिरिक्त आप किसी कॉलेज में भी लेक्चरर की नौकरी कर सकते हैं, डिप्लोमा और बीटेक करने के बाद आपके सामने नौकरी के बहुत सारे अवसर आ जाते हैं
यदि आप डिप्लोमा के पश्चात बीटेक की पढ़ाई किसी सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं तो यह भी संभव है डिप्लोमा करने के पश्चात आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसका नाम GATE है इस एग्जाम को पास करने के पश्चात आपको अपने नजदीकी कोई भी सरकारी कॉलेज मिल जाता है, जिसमें आप अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं, और सरकारी कॉलेज में फीस भी बहुत कम होती है और नौकरी मिलने के अवसर भी ज्यादा होते हैं
Government Job For Software Engineer In Hindi
यदि आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसानी से संभव है बहुत सी सरकारी कंपनियां हैं जो हर साल बहुत सारी नौकरियां निकालती हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए यदि आप एक गवर्नमेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जब भी सरकारी नौकरी निकलती हैं तो आपको आवेदन देना होता है और उसके पश्चात एक लिखित परीक्षा को पास करना होता है, यदि आप लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके पश्चात ही आप गवर्नमेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन पाते हैं, इस परीक्षा में आपसे जो आपने पढ़ा है या फिर सीखा है उसी से संबंधित प्रश्न ही पूछे जाते हैं।
दोस्तों में से करता हूं, कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि Software Engineer Kaise Bane, Software Engineer Kya Hota Hai, Eligibility For Software Engineer, Salary of Software Engineer, अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है, तो कृपया करके कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताना धन्यवाद