Delete Photo Wapas Kaise laye | डिलीट फोटो को वापस कैसे लाएं

कई बार हमारे फोन से ऐसी फोटो डिलीट हो जाती है जिसकी आवश्यकता हमें सबसे ज्यादा होती है और इसलिए हम गूगल पर आकर Delete Photo Wapas Kaise laye सर्च करते रहते हैं।

आज के समय में मोबाइल फोन गैलरी में सबसे ज्यादा फोटो उपलब्ध रहती है और सभी फोटो हमारे लिए आवश्यक रहती हैं।

फोटो डिलीट होना एक नॉर्मल बात है गलती से हो जाता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारी ऐसी फोटो से डिलीट हो जाती है जो हमारे लिए सबसे आवश्यक होती हैं।

लेकिन जब फोटो डिलीट होने के बाद फोटो को वापस प्राप्त किया जाता है। आज के समय में सभी एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं और एंड्राइड मोबाइल पर बहुत अच्छे फीचर उपलब्ध हैं।

दोस्तों अगर आपकी कोई फोटो डिलीट हो गई है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है हम आपको इस आर्टिकल पर बताएंगे कि आप अपनी Delete Photo Wapas Kaise laye

अगर आप अपनी डिलीट फोटो को वापस लाना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा विस्तार से करना होगा तभी आपको समझ में आएगा कि आप अपने डिलीट फोटो किस तरीके से वापस प्राप्त कर सकते हैं।

डिलीट फोटो को वापस कैसे लाएं

अगर आप डिलीट फोटो को वापस लाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करके वापस ला सकते हैं।

ध्यान रखें अगर आपने अपनी फोटो को परमानेंट डिलीट नहीं किया है तो आप अपनी डिलीट फोटो को भी वापस ला सकते हैं।

  • आपको अपने मोबाइल फोन पर अपने गैलरी को ओपन करना है।
  • गैलरी को ओपन करने के बाद आपको एल्बम वाले ऑप्शन पर जाना है।
  • एल्बम वाले ऑप्शन पर जाने के बाद आपको सबसे नीचे चार ऑप्शन मिल जाएंगे और यहां पर Recent Delete Photo का ऑप्शन होगा।
  • Recent Delete Photo के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने डिलीट फोटो आ जाए कि आपको डिलीट फोटो पर क्लिक करना है।
  • फोटो के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने Restore का ऑप्शन आ जाएगा और आपको रिस्टोर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इस तरीके से आप अपने डिलीट फोटो को वापस प्राप्त कर सकते हैं।

एप्लीकेशन की मदद से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं

App NameDisk Digger Photo Recovery App
Downloder100M
Size3.7 MB
Version1.00
DownloadGoogle play store

प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है जिनका इस्तेमाल करके आप Delete Photo वापस प्राप्त कर सकते हैं।

  1. अपने मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर को खोलें।
  1. गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स पर
  2. DiskDigger Photo Recovery App टाइप करके सर्च कर लेना है।
  1. DiskDigger Photo Recovery App को सर्च करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन आ जाएगा और आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है।
  1. DiskDigger Photo Recovery App को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन पर इस एप्लीकेशन को ओपन करना है।
  1. DiskDigger Photo Recovery App एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको गूगल ईमेल आईडी के माध्यम से लॉगिन हो जाना है।
  1. DiskDigger Photo Recovery App पर लॉगइन होने के बाद आपको फोटो स्कैनर वाली ऑप्शन पर जाना है और यहां पर फोटो स्कैन करनी है।
  1. जैसे ही आप अपने मोबाइल फोन की फोटो को स्कैन करेंगे उसके तुरंत बाद सभी फोटो आ जाएंगी।
  1. आप जिस फोटो को वापस प्राप्त करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और रिस्टोर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

इसी तरीके से आप अपने मोबाइल फोन पर डिलीट फोटो और डिलीट वीडियो को हमेशा के लिए वापस प्राप्त कर सकते हैं और यह दोनों तरीके एकदम फ्री हैं।

गूगल बैकअप के माध्यम से डिलीट फोटो को वापस प्राप्त करें।

अगर आप अपनी डिलीट फोटो को वापस प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हर हफ्ते अपने मोबाइल फोन का बैकअप लेना है।

मोबाइल फोन के बैकअप लेने से आपकी सभी फोटो का बैकअप रहता है और अगर गलती से कोई फोटो डिलीट हो गई तो आप उसे गूगल फोटो पर जाकर वापस प्राप्त कर सकते हैं।

मैं अपने 2 साल पुराने व्हाट्सएप फोटो को कैसे रिकवर कर सकता हूं?

अगर आपकी कोई व्हाट्सएप फोटोस डिलीट हो गई है तो अगर आपने अपने व्हाट्सएप का बैकअप लिया है तो आप बैकअप के माध्यम से 2 साल की फोटो को भी वापस भी कवर कर सकते हैं।

इसलिए आपको हमेशा व्हाट्सएप बैकअप लेना चाहिए ताकि कोई फोटो डिलीट होने पर आप उसे वापस उसे रिकवर कर सके।

Permanently Delete Photo wapas kaise laye

अगर आपने कोई फोटो को परमानेंट डिलीट कर दिया है तो उस फोटो को वापस रिकवर करना बहुत मुश्किल है।

लेकिन बहुत सारे ऐसे मोबाइल फोन है जहां पर फोटो परमानेंट डिलीट करने के बाद एक हफ्ते तक फोटो मोबाइल पर रहते हैं और इन फोटो को हम वापस स्क्रीन शॉट के माध्यम से रिकवर कर सकते है।

FAQ

क्या सच में डिलीट फोटो को वापस प्राप्त किया जा सकता है?

परमानेंट डिलीट फोटो को वापस केवल 7 दिन के अंदर प्राप्त किया जाता है लेकिन अगर किसी फोटो को आपने डिलीट किया है और आप इसे वापस प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने फोन की गैलरी में जाकर एल्बम के माध्यम से वापस रिस्टोर कर के फोटो वापस प्राप्त कर सकते हैं।

गूगल डिलीट फोटो को वापस कैसे प्राप्त किया जाता है बताइए?

डिलीट फोटो को आप अपने गैलरी की एल्बम में जाकर वापस से प्राप्त कर सकते हैं। बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है जिनकी मदद से आप डिलीट फोटो को वापस प्राप्त कर सकते हैं।

Note – आप केवल एल्बम की मदद से उन सभी फोटो को वापस प्राप्त कर सकते हैं जो आपने 1 महीने पहले डिलीट की थी और अगर 1 महीने से ज्यादा पुरानी फोटो को आप वापस प्राप्त करना चाहते हैं तो आप किसी एप्लीकेशन की मदद से प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि एल्बम में 1 महीने के बाद डिलीट फोटो परमानेंटली डिलीट हो जाती हैं।

Conculsion

अब आपको जानकारी मिल चुकी होगी कि आप अपनी डिलीट फोटो को किस तरीके से प्राप्त कर सकते हैं और परमानेंट डिलीट फोटो को किस तरीके से।

कई बार गलती से फोटो डिलीट हो जाती है और वह सभी फोटो हमारे लिए आवश्यक होती है और हम इन सभी फोटो को आराम से वापस प्राप्त कर सकते हैं।

अब एप्लीकेशन के माध्यम से भी आप डिलीट फोटो को वापस प्राप्त कर सकते हैं।

डिलीट फोटो को वापस प्राप्त करना थोड़ा बहुत आसान हो चुका है पहले से जब हम किसी फोटो को डिलीट कर देते थे तो उसे वापस प्राप्त करना असंभव हो जाता था।

Leave a Comment