दोस्तों जब आप कोई फोटो डाउनलोड करते हैं तो डाउनलोड करते समय आपके पास दो ऑप्शन आते हैं पहला ऑप्शन होता है jpg फॉर्मेट और दूसरा PNG फॉर्मेट। इस आर्टिकल में हम आपको PNG ka full form kya hai,PNG फोटो का प्रयोग कहां कहां किया जाता है आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
आज पूरी दुनिया में कंप्यूटर का तेजी से प्रयोग हो रहा है और भारत में सभी परीक्षाओं में कंप्यूटर संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। PNG एक फाइल है, जिसका कॉन्पिटिटिव परीक्षा में full form पूछा जाता है। अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आएगा।
PNG ka full form kya hai?
Png ka full form hai portable Graphics Format। पीएनजी फोटो का प्रयोग इंटरनेट में सबसे अधिक किया जाता है और PNG फाइल में किसी भी प्रकार की कॉपीराइट सीमा नहीं रहती है।
जब किसी इमेजेस फाइल को प्रोटेबल ग्राफिक नेटवर्क में save की जाती है इस प्रक्रिया को PNG कहा जाता है। पीएनजी फाइल को gif फाइलस की तरह Lossless Compression तकनीक से युक्त है। इसका प्रयोग अधिकतर ग्राफिकल वेब फोटो को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
PNG फोटो का प्रयोग बैकग्राउंड वाली जगह पर भी किया जाता है। इसका लाभ यह होता है कि बैकग्राउंड hid नहीं होता है और अधिकतर आईकॉन PNG फॉर्मेट में होते हैं और इन पीएनजी फोटो का साइज पेनिस इन फोटो फॉर्मेट से कम होता है।
ATM ka full form kya hai
PNG photo का प्रयोग कब से शुरू हुआ?
1994 में JPEG और GIF फॉर्मेट का अधिक प्रयोग होने के कारण PNG फोटो फॉर्मेट सामने आया। इनमें दोनों से अधिक विशेषता PNG फोटो में पाई जाती है। PNG फोटो में GIF की तरह विशेषता पाई जाती है और यह jpeg फोटो की तरह 24 बिट का कलर सपोर्ट भी देती है। PNG फोटो को gif विकल्प के रूप में लॉन्च किया गया था। PNG फोटो फॉर्मेट को इसलिए लांच किया गया था क्योंकि GIF को प्रयोग करने के लिए लाइसेंस लेने की आवश्यकता पड़ती थी।
BCCI ka full from kya hai
PNG फोटो फॉर्मेट में क्या क्या फीचर है?
पीएनजी फोटो में बहुत सारे फीचर उपलब्ध है जैसे
1 PNG फोटो फॉर्मेट में कलर ट्रांसपेरेंट के साथ-साथ ट्रांसपेरेंसी लेबल भी उपलब्ध होता है।
2 यह एक ऐसा फोटो फॉर्मेट है जिसमें इमेज फोटो लाइसेंस आसानी से प्राप्त हो जाता है।
3 gamma correction की हेल्प से पीएनजी फोटो के कलर ब्राइटनेस को ज्यादा और कम किया जा सकता है।
4 पीएनजी फॉर्मेट फोटो को इमेजेस टू कलर grey scale में save भी किया जा सकता है।
PNG फाइल फॉर्मेट के क्या-क्या फायदे हैं
इस फाइल फोटो के बहुत सारे फायदे हैं जैसे
1 पीएनजी फाइल फॉर्मेट में Compression Loss उपलब्ध कराता है, और एक फोटो की क्वालिटी को किसी भी कंप्रेशन रेश्यो में नहीं बदली जा सकती है।
2 पीएनजी इमेजेस फोटो Intermediate Versions स्टोर करने के लिए उपलब्ध रहती है जब आप दोबारा फोटो डाउनलोड करते हैं उसकी क्वालिटी उसी प्रकार रहती है।
3 पीएनजी फोटो फॉर्मेट फाइल सभी कलर को सपोर्ट करती है।
4 PNG फोटो फॉर्मेट में Layers में काम करना बहुत आसान है।
5 ये Transparency बहुत सारे विकल्प देने का काम करती है। इसमें टोटल 256 विकल्पों उपलब्ध हैं।
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में आपको PNG ka full form kya hai और PNG के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। आपको पी एम सी का फुल फॉर्म पता चल गया होगा। जो आपके कॉन्पिटिटिव एग्जाम में काम आ सकता है।
Icc ka full form kya hai