Sbi life insurance
हम सभी ने इंश्योरेंस का नाम सुना तो है लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। आज हम इस पोस्ट में sbi life insurance के बारे में बारे में बताएंगे । कि क्या है एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
Sbi life insurance, sbi life insurance share price, sbi life insurance login, sbi life insurance online payment, sbi life insurance payment के बारे में बात करेंगे।
इंश्योरेंस insurance क्या है?
निवेश के नाम पर एक शब्द बार-बार आता है इंश्योरेंस
कुछ करो ना करो लेकिन insurance ले लो। Insurance शब्द का अर्थ है आने वाले खतरे से सुरक्षा करना यानी कि insurance अपने बिजनेस या प्रॉपर्टी रिस्क कवर करने का एक ऑप्शन है।
इंश्योरेंस एक लीगल एग्रीमेंट दो लोगों के बीच होता है एक इंश्योरेंस कंपनी और दूसरा insurance कराने वाला व्यक्ति। इस एग्रीमेंट के तहत जब भी उस व्यक्ति को भविष्य में अपने बिजनेस में कोई भी लॉस होता है तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है ।
Insurance काम कैसे करता है
इंश्योरेंस कंपनी के एग्रीमेंट के तहत इंश्योरेंस कराने वाले व्यक्ति से एक पिरियम ली जाती है । पिरियम की बाद अगर उस व्यक्ति को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचता है तो इंश्योरेंस कंपनी के ट्रामस एंड कंडीशन के हिसाब से उसके नुकसान की भरपाई की जाएगी।
उदाहरण के लिए जैसे किसी घर या कार का इंश्योरेंस कराया गया हो तो उसके टूटने के बाद उसके ओनर को
पहले से trams एंड कंडीशन के हिसाब से मुआवजा दिया जाता है।
डेबिट कार्ड क्या होता है और क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर
Inurance कितने प्रकार का होता है
इंश्योरेंस दो प्रकार का होता है लाइफ इंश्योरेंस life insurance और जनरल इंश्योरेंस genral insurance । लेकिन वर्तमान समय में इंश्योरेंस के बहुत ज्यादा प्रकार फेमस हो गए हैं।
1 life insurance लाइफ इंश्योरेंस
जब कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी का बीमा कराता है तो जब उसकी डेथ हो जाती है तो बीमा के नियम और शर्त के हिसाब से उसके परिवार को मुआवजा दिया जाता है। इस लाइफ इंश्योरेंस की तब जरूरत पड़ती है जब परिवार के मुखिया की डेथ हो जाए। उसके बाद बीमा कंपनी उस परिवार को फाइनेंस सपोर्ट करती है। इसलिए लाइफ इंश्योरेंस बहुत जरूरी हो जाता है। ताकि मुखिया के ना होने पर के परिवार में फाइनेंस सपोर्ट बना रहे।
2 जनरल इंश्योरेंस
इस इंश्योरेंस में हेल्थ, गाड़ी, एनिमल्स, होम आदि आ जाते हैं। होम इंश्योरेंस की बात करें तो लोग अपने घर का इंश्योरेंस करवाते हैं ऐसे में उनका घर सुरक्षित हो जाता है भविष्य में उनके घर को कुछ नुकसान होता है तो इसका मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी कंपनी देती है, बाढ़ आ जाना, घर में आग लग जाना, चोरी और दंगे जैसी घटनाओं के लिए इंश्योरेंस दिया जाता है।
हेल्थ इंश्योरेंस helth insurance
आजकल लोग हेल्थ के प्रति जागरूक हो गए हैं। लोग बीमारियों से लड़ने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस करवा रहे हैं । बीमारी में जितना खर्चा होता है उसका खर्च लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आपकी पीरियम राशि के अनुसार देती है। हेल्थ लाइफ इंश्योरेंस बहुत से कम हॉस्पिटल में मिलता है। जो हॉस्पिटल पॉलिसी से जुड़े रहते हैं वही हेल्थ पॉलिसी का खर्चा देते हैं।
Vehical insurance
हमारे देश में गाड़ियों का इंश्योरेंस कराना बहुत जरूरी है। जब हमारी गाड़ी में कुछ नुकसान हो जाता है फिर हमारी गाड़ी से किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तो उसका खर्चा इंश्योरेंस कंपनी देती है।
फसल इंश्योरेंस
यह इंश्योरेंस अधिकतर किसान लेते हैं जब उनकी फसल में किसी भी प्रकार का नुकसान हो जाता है तो उसके बदले बीमा कंपनी उन्हें इसका मुआवजा देती है।
बहुत से किसानों की फसल बारिश या अकाल होने से नष्ट हो जाती है। इसके लिए किसान फसल बीमा कराएं रखते हैं। ताकि उनका जितना भी खर्चा आया है उसका मुआवजा मिल सके।
बिजनेस इंश्योरेंस insurance
बिजनेस इंश्योरेंस भी लोग कराते हैं। जब किसी के प्रोडक्ट या कंस्यूमर को हानि होती है। कंपनी में लगने वाला सारा जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का खर्चा उस इंश्योरेंस कंपनी का होता है । जिस कंपनी से बिजनेस मैन ने इंश्योरेंस कराया होता है वही इंश्योरेंस कंपनी इस का सारा खर्चा देती है। अगर उस कंपनी में किसी वर्कर को कुछ हो गया तो उस का भी इंश्योरेंस कराया जाता है।
Triviling insurance
आजकल ट्रैवलिंग इंश्योरेंस सबसे ज्यादा फेमस हो गया है। ड्राइविंग के समय होने वाली घटना के लिए यह इंश्योरेंस कराया जाता है। जब कोई व्यक्ति विदेश यात्रा में अपने बिजनेस के लिए या घूमने के लिए जाता है। तब वहां उसका सामान खो जाता है या फिर उसे कुछ चोट लग जाती है। तो इसका सारा खर्चा इंश्योरेंस कंपनी देती है। जब आप हवाई जहाज में यात्रा करते हैं आपके पास इस इंश्योरेंस का ऑप्शन भी आता है।
इस प्रकार इंश्योरेंस बहुत जरूरी है। जिस भविष्य की कामना भी नहीं की है उसके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि कभी छोटी छोटी घटना बड़ी बन जाती है जिसके लिए इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी है।
Sbi life insurance एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
क्या एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस सरकारी संस्था है या प्राइवेट। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस एसबीआई बैंक की एक संस्था है। यह भी एसबीआई की तरह गवर्नमेंट संस्था है।
भारत में दो संस्था काम करती हैं एक है आरबीआई और जो भारत के बैंकिंग क्षेत्र पर नजर रखती है और यह वितिय फैसले लेती है और दूसरी संस्था आईआई आर डी ए भारतीय विनिमियक और विकास प्राधिकरण इसका काम यह है कि भारत में जितनी भी बीमा कंपनियां काम कर रही है उसकी देख-रेख मॉनेटरी के लिए इसकी स्थापना की गई है। किसी भी व्यक्ति को एक से अधिक काम करने की स्वतंत्रता है उसी प्रकार एसबीआई बैंक भी है। यह बैंकिंग के क्षेत्र में भी और इंश्योरेंस के क्षेत्र में भी काम करता है और जनरल इंश्योरेंस के कुछ काम भी करता है। एसबीआई बैंक की मॉनिटरिंग आरबीआई बैंक करता है। लेकिन एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस की मॉनिटरिंग आई आई आर डी आई इसके द्वारा किया जाता है । भारतीय विनिमियक और प्रधिकरण की 2018-19 में सरकारी कंपनी और निजी कंपनी का पूरा विवरण दिया गया है। इस रिपोर्ट में पूरे भारत में सिर्फ एक भारतीय जीवन बीमा कंपनी का उल्लेख है।
और प्राइवेट कंपनी के 20 वे नंबर में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का उल्लेख किया है और इस बात से साफ साबित हो जाता है कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस एक सरकारी संस्था नहीं है यह एक प्राइवेट संस्था है। जबकि एसबीआई बैंक सरकारी संस्था है।
sbi life insurance share price
2021 में एसबीआई शेयर मार्केट का प्राइस रिपोर्ट सामने आई है। एसबीआई इंश्योरेंस शेयर प्राइस में 5% उछाल आया है। एसबीआई इंश्योरेंस शेयर प्राइस मई 2021 में टेक्निकल चार्ट में शुरुआती कीमत 972.90 है और इसकी बुक वैल्यू शेयर 87.42 है।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 2020 में अपनी तय की गई कीमत से अपनी हिस्सेदारी बेचकर लगभग 1,522.5 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
12 जून 2020 को sbi life insurance की ऑफर सेल खुल गई थी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जरिए sbi
Life insurance में अपनी हिस्सेदारी बेची थी।
समय ओ एफ एस के लिए प्रति शेयर ₹725 तय की गई थी। Sbi life insurance share price की कीमत में गिरावट और उछाल देखने के लिए मिलता रहता है। जब एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिली तो कई लोगों ने sbi life insurance share खरीद लिए। अगर आप एसबीआई के लाइफ इंश्योरेंस शेयर प्राइस देखना चाहते हैं तो आप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Sbi life insurance login
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में लॉगिन होना बहुत आसान है। सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। और वहां पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा। उसके द्वारा ही आप login हो पाएंगे।
अगर आप sbi life insurance का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप इसे आसानी से फॉरगेट करके लॉगिन हो सकते हैं। इसके लिए आपके पास आपका बॉन्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ होनी चाहिए।
गूगल पर माय पॉलिसी my police सर्च करना होगा उसके बाद आपको sbi life insurance की ऑफिशल वेबसाइट सबसे ऊपर आ जाएगी। आपको एसबीआई कस्टमर सर्विस पोर्टल पर क्लिक करना होगा।आपके सामने का ऑप्शन होगा फॉरगेट लॉगिन नेम उसके बाद आपसे पॉलिसी नंबर डेट ऑफ बर्थ और एक कैप्चर कोड भरने के लिए कहेगा । उसे भरने के बाद आपको आपके फोन नंबर और ईमेल आईडी पर login नेम और पासवर्ड आ जाएगा।
इस प्रकार आप sbi life insurance में आसानी से लॉगिन हो सकते हैं।
Sbi life insurance online payment
अब एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की ऑनलाइन पेमेंट करना आसान हो गया है। अब आप sbi life insurance online payment अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं। जैसे गूगल pay, भीम एप, एसबीआई योनो एप इन सभी से आप अपने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की ऑनलाइन पेमेंट कर सकती हैं।
और इन ऐप में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं है। जब तक आपकी सारी डिटेल सही नहीं होगी तब तक इसमें पेमेंट नहीं हो पाएगी।
sbi life insurance payment
अब एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की पेमेंट आप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की साइट पर जाकर भी कर सकते हैं। आपको एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। और आपके सामने इंटरफेस खुल जाएगा। जिसमें आपको अपना पॉलिसी नंबर , डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी डालने की बाद आपको submite कर देना होगा। उसके बाद आपके पास पेमेंट की ऑप्शन आएगी।
इस प्रकार आप sbi life insurance payment आसानी से कर सकते हैं।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के क्या फायदे हैं?
अगर आप एसबीआई का लाइफ इंश्योरेंस कराएंगे तो आपको बहुत सारे फायदे मिल सकते हैं। लाइफ लाइफ इंश्योरेंस कराने के बाद कंपनी आपको बहुत सारे बेनिफिट आफ की मृत्यु के बाद आपकी फैमिली को देती है।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बहुत सारे फायदे हैं जैसे
अगर परिवार में मात्र आप एक सहारा है तो एसबीआई इंश्योरेंस आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।
अगर आपने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस अपने परिवार की लेकर आया है तो आने वाले समय में आपका परिवार आर्थिक रूप से भी स्वस्थ रहेगा।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस व्यक्ति के भविष्य को सुरक्षित बनाता है।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से भविष्य की चिंता समाप्त हो जाएगी।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कराने के बाद भविष्य में आपका बजट स्थिर रहेगा।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस सरकारी है या प्राइवेट ( SBI Life Insurance Sarkari hai ya private?
वैसे तो एसबीआई बैंक एक सरकारी बैंक है लेकिन जो एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है यह एक प्राइवेट कंपनी है। अधिकतर लोग इस कंपनी को सरकारी कंपनी मानने की गलती कर देते हैं। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस एसबीआई बैंक का एक पार्ट है लेकिन इसे प्राइवेट रूप से संचालित किया जाता है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में सरकार का किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप नहीं रहता है।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस वाली कंपनी है।