Advertisement

Navin Fluorine International Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 – नविन फ्लोरिन शेयर प्राइस टारगेट

Advertisement

2023 में शेयर मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने के बाद नविन फ्लोरिन कंपनी का शेयर भी उतार-चढ़ाव का शिकार हो चुका है कंपनी के शेयर में लगातार कई दिनों के लिए मिल चुके हैं। इसलिए अधिकतर लोग गूगल पर
Navin Fluorine International Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में सर्च कर रहे हैं और उन्हें एक सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है आज इस आर्टिकल में हम इस कंपनी की जांच करके आपको जानकारी देंगे की कंपनी में क्या चीज सही है और क्या चीज अच्छी नहीं है।

स्टॉक मार्केट एक ऐसी चीज है जिसे हमेशा जोखिम भरा माना जाता है क्योंकि आपके यहां पर हमेशा बहुत ज्यादा जोखिम उठाना पड़ता है। सेबी के द्वारा लगातार शेयर मार्केट को लेकर नए नियम बनाए जा रही है क्योंकि सेबी भी नहीं चाहती है कि किसी व्यक्ति का नुकसान हो क्योंकि आज के समय में बहुत सारे दलाल के द्वारा लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।

नविन फ्लोरिन के बारे में अधिकतर लोग जानना चाह रहे थे इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देने वाले हैं क्योंकि हमारा उद्देश्य आपको केवल जानकारी देना है लेकिन हम शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए किसी भी व्यक्ति को समर्थन नहीं देते हैं।

Kritika Wires Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 – कृतिका वायर्स शेयर प्राइस टारगेट

EKi Energy Share Price Target : 2023,2024,2025,2026,2027,2030,2040 तक

Navin Fluorine International Share Overview

नविन फ्लोरिन कंपनी का शेयर प्राइस कोई सस्ता शेयर प्राइस नहीं है इसकी कीमत ₹3000 से ऊपर की है और यह कंपनी स्टॉक मार्केट में 1 जून 2007 को 64 रुपए में लिस्ट हुई थी और आज के समय में इस कंपनी का स्टॉक प्राइस 3764 रुपए पहुंच चुका है। हालांकि 2023 में थोड़ा बहुत गिरावट देखने के लिए मिल चुकी है।

1967 में इस कंपनी की स्थापना हुई है और हिस्सेदारी के मामले में यह कंपनी ठीक-ठाक है कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी रिटेल इन्वेस्टर से कम है लेकिन इतनी भी काम नहीं है 2023 के अनुसार इनकी हिस्सेदारी कंपनी में 28% की है और रिटेल निवेशक की 32% की खास बात तो यह है कि फॉरेन निवेदक की 18 परसेंट की हिस्सेदारी है। जब भी किसी कंपनी में विदेशी निवेशक पैसा लगाते हैं तो इसका मतलब होता है कि कंपनी अच्छी कंपनी है।

यह कंपनी भी केमिकल सेक्टर में कार्य करती है और कंपनी के पास 45 साल का अनुभव है कंपनी की लिस्ट में बड़े-बड़े कस्टमर और कंपनियों का नाम शामिल है इसलिए अधिकतर लोगों ने इस कंपनी में अपना पैसा लगाया है और इन्वेस्टर इस कंपनी से प्रॉफिट की उम्मीद कर जा रहे हैं हालांकि अभी तक यह कंपनी रिटर्न देने में कामयाब हुई है लेकिन कुछ नहीं वैसे कैसे हैं जो जानना चाहते हैं कि भविष्य में यह कंपनी कितना रिटर्न दे सकती है।

CompanyNavin Fluorine International
Founded1967
HeadquartersIndia
ListedNSE
BusinessChemicals

Navin Fluorine International Share Price Target 2023 – Moneycontrol

आज के समय में देखा जा रहा है कि केमिकल सेक्टर की कंपनियां कमाल कर रही है क्योंकि केमिकल सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जिनकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है और केमिकल सेक्टर की कंपनी में निवेश करना बहुत सारे लोगों को अच्छा भी लग रहा है क्योंकि कंपनी ने अभी तक तगड़ा रिटर्न दिया है।

नविन फ्लोरिन कंपनी के बारे में हर कोई जानता है और यह कंपनी 45 साल से केमिकल सेक्टर में कार्य कर रही है कंपनी के पास एक बड़ा अनुभव है और कंपनी दवाइयां से लेकर गैस तथा आदि के लिए केमिकल का निर्माण करती है कंपनी में प्रमोटर की भूमिका थोड़ा बहुत कम है लेकिन इस कंपनी ने अच्छा रिटर्न दिया है हालांकि 2023 में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिले हैं। 2023 में Navin Fluorine International Share Price Target 3800 ऊपर जा सकता है।

Navin Fluorine International Share Price Target 2024

नविन फ्लोरिन रॉकेट की स्पीड में भाग है और इस कंपनी ने 64 रुपए से लेकर ₹3000 की दूरी को पर कर लिया है। कंपनी के निवेशक बहुत खुश है क्योंकि कंपनी ने समय-समय पर डिविडेंड भी दिया है 2023 में इस कंपनी ने ₹7 का डिविडेंड दिया था आने वाले समय में कंपनी इसी प्रकार का डिविडेंड अपने इन्वेस्टर को अच्छी रहेगी प्रॉफिट के मामले में यह कंपनी एक मजबूत कंपनी नजर आ रही है क्योंकि 2022 से लेकर 2023 के आंकड़ों का एनालिसिस करें तो कंपनी लगातार प्रॉफिट में बनी है। 2024 में Navin Fluorine International Share Price Target 3950 होगा।

Navin Fluorine International Share Price Target 2025

नविन फ्लोरिन कंपनी के स्टॉक को अधिकतर लोग लॉन्ग टर्म के लिए रख रहे हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है जब भी आपको अपनी निवेश की गई राशि से ज्यादा प्रॉफिट दिखेगा तो आपको सीधा अपना प्रॉफिट उठा लेना है क्योंकि आने वाले समय में केमिकल सेक्टर में कंपटीशन बहुत तगड़ा है अभी तक तो कंपनी प्रॉफिट में बनी हुई है लेकिन 2025 में कहा नहीं जा सकता की कंपनी प्रॉफिट में होगी या नहीं और इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी भी बहुत कम है।

नविन फ्लोरिन कंपनी में विदेशी निवेशक भी जमकर पैसा लगा रहे हैं इससे यह साबित होता है कि कंपनी लगातार विदेशी निवेशक को भी आकर्षित कर रही है जिससे कंपनी का वॉल्यूम लगातार बढ़ता जा रहा है। 2025 में Navin Fluorine International Share Price Target 4200 रुपए रखा जा सकता है।

Navin Fluorine International Share Price Target 2026

नविन फ्लोरिन दवाइयां का भी निर्माण करती है और आने वाले समय में दवाइयां की डिमांड मार्केट में बहुत तेजी से बढ़ जाएगी इस कंपनी के बिजनेस मॉडल में बहुत सारी चीज शामिल है और कंपनी का बिजनेस मॉडल एक अच्छा बिजनेस मॉडल माना जा सकता है कंपनी तरह-तरह की मैन्युफैक्चरिंग का कार्य कर रही है और 2022 से लेकर 2023 में कंपनी के प्रॉफिट में एक नई उछाल भी आई है 2023 में व्यक्तिगत करण से इस कंपनी के स्टॉक में लगातार गिरावट देखने के लिए मिले लेकिन शायद आने वाले समय में इस पर प्रभाव नहीं देखने के लिए मिलेगा। 2026 में Navin Fluorine International Share Price Target 4560 रुपए से ऊपर होने की उम्मीद की जा सकती है अगर कंपनी प्रॉफिट में हो तो।

Navin Fluorine International Share Price Target 2030

नविन फ्लोरिन कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही जोखिम भी है क्योंकि आपको नुकसान होगा तो इसलिए आप खुद से जिम्मेदार होंगे क्योंकि कंपनी की फाइनेंस और कंपनी के बिजनेस में बदलाव होने में समय नहीं लगता। अगर इस कंपनी को कोई बड़ा ऑर्डर प्राप्त होता है या फिर कंपनी कोई ऐसा काम करती है जो पॉजिटिव हो तो इससे कंपनी का शेयर ऊपर जा सकता है। 2030 में Navin Fluorine International Share Price Target 5546 होगा।

Navin Fluorine International Share Price Target 2040

नविन फ्लोरिन कंपनी का स्टॉक पिछले कुछ सालों में बड़ा है उसे अनुमान लगाकर बहुत सारे लोग इसे लॉन्ग टर्म के लिए रख रहे हैं 2040 का समय बहुत लंबा समय है और इस समय बहुत कुछ हो सकता है क्योंकि आज के समय में कंपनी के बिजनेस में प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा कंपटीशन हो रहा है और केमिकल सेक्टर में तो बहुत ज्यादा कंपटीशन 2023 से पहले ही था। कंपनी को सबसे ज्यादा पैसा अपने विज्ञापन पर खर्च करना पड़ रहा है जिसका असर इस कंपनी पर भी होगा। 2040 में Navin Fluorine International Share Price Target 7080 रुपए होना चाहिए।

Navin Fluorine Share Price Target
20233800
20243950
20254200
20264560
20274600
20284900
20295200
20305546
20407080

Navin Fluorine International Share Riski Hai

नविन फ्लोरिन कंपनी के स्टॉक में तो लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों के लिए रिस्क देखने के लिए मिल चुका है 2023 में व्यक्तिगत कारण से इस कंपनी के स्टॉक में ₹500 से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है कंपनी के व्यक्तिगत और कंपनी की तिमाही रिपोर्ट इस कंपनी के स्टॉक को पूरी तरीके से प्रभावित करने का प्रयत्न हर दिन करती है जब इस कंपनी के व्यक्तिगत रीजन इस कंपनी के स्टॉक को प्रभावित कर सकते हैं तो फाइनेंस रिपोर्ट तो जरूर करेगी। मेरे हिसाब से तो कंपनी में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरीके से जोखिम है।

निष्कर्ष

नविन फ्लोरिन कंपनी एक अच्छी कंपनी है और रिटर्न देने में भी सफल हुई है लेकिन हम इस कंपनी को किसी भी तरीके से समर्थन नहीं करते और नहीं कंपनी में हम इन्वेस्ट करते हैं हम केवल आपको शिक्षा के उद्देश्य से बता रहे हैं Navin Fluorine International Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 कभी भी परिवर्तित होते जाएंगे।

क्या नवीन फ्लोरीन एक अच्छा स्टॉक है?

हां नवीन फ्लोरीन एक अच्छा स्टॉक है।

नवीन फ्लोरीन क्यों गिर रहा है?

कंपनी के व्यक्तिगत कारणों से
नवीन फ्लोरीन क्यों गिर रहा है।

क्या नवीन फ्लोरीन कर्ज मुक्त है?

नवीन फ्लोरीन कर्ज मुक्त नहीं है।

नवीन फ्लोरीन शेयर का भविष्य क्या है?

नवीन फ्लोरीन शेयर का भविष्य अच्छा नजर आ रहा है।

Leave a Comment

x