Cibil Score Kaise Check Kare – ऑनलाइन सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

जब हम बैंक से लोन लेते हैं तो Cibil Score की महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। आज के इस आर्टिकल पर Cibil Score Kaise Check Kare।

WhatsApp Group Join Now

अगर आप बैंक से लोन लेने जा रहे हैं तो आपको अपना सिबिल स्कोर जरूर चेक करना चाहिए क्योंकि बैंक Cibil Score देख कर हमेशा लोन देता है।

WhatsApp Group Join Now

अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपने कभी ना कभी Cibil Score का नाम जरूर सुना होगा और इसके अलावा ऑनलाइन भी कई बार Cibil Score का नाम हमारे सामने आई जाता है।

WhatsApp Group Join Now

Cibil Score Kaise Check Kare के बारे में बहुत सारी लोग जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि Cibil Score Kaise Check किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now

Cibil Score kya hota hai

Cibil Score उस स्कोर को कहते हैं जो आपकी क्रेडिट कार्ड की योग्यता को दर्शाता है हमेशा Cibil Score 300 से लेकर 900 के बीच में होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

Cibil Score 3 अंको का होता है और बैंक हर महीने

Cibil Score अपडेट करता रहता है। Cibil Score हमेशा एक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताता है कि उस क्रेडिट कार्ड का कैसा प्रदर्शन है।

Cibil Score के माध्यम से व्यक्ति की बैंक की डिटेल को देखा जा सकता है और Cibil Score व्यक्ति के लेनदेन को भी बताता है।

Cibil Full Form In Hindi क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड है और यही कंपनी Cibil Score बताती है। इस कंपनी का मुख्य काम होता है कि व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से संबंधित लेन देन को रिकॉर्ड करके रखना।

सीआईआर के द्वारा भी Cibil Score से संबंधित जानकारी देता है। बैंक और गैर फाइनेंस बैंक के द्वारा कस्टमर की क्रेडिट कार्ड रिपोर्ट को सीआईआर को दिया जाता है और इसके बाद सीआईआर Cibil Score बनाती है।

Cibil Score व्यक्ति के लेनदेन के ऊपर निर्भर करता है अगर व्यक्ति का लेन देन समय पर हो रहा है तो हमेशा Cibil Score अच्छा होता है और अगर कस्टमर समय पर लेन-देन नहीं कर रहा है इसकी रिपोर्ट Cibil कंपनी के द्वारा सीआईआर कंपनी को दी जाती है। 

Cibil Score Kaise Check Kare – ऑनलाइन सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

Cibil Score समय-समय पर चेक करना आवश्यक है क्योंकि अगर आप बैंक से लोन या फिर पर्सनल लोन लेने जाएंगे तो सबसे पहले वहां पर भी आपका Cibil Score देखा जाएगा। अगर आपका Cibil Score 300 और 900 के बीच में है तो आपको आसानी से लोन मिल सकता लेकिन Cibil Score 300 से कम है तो आप को बढ़ाने की आवश्यकता होगी।

इसलिए जब भी आप बैंक से लोन लेने जा रहे है तो अपना Cibil Score जरूर चेक करें। Cibil Score को बढ़ाना भी बहुत आवश्यक है अगर आप समय-समय पर  अपना Cibil Score अपना अपना चेक करते हैं तो समय रहते बढ़ा सकते हैं।

Cibil Score की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप अपना Cibil Score बिल्कुल फ्री में चेक कर सकते हैं इसके साथ-साथ आप यहां पर अपना क्रेडिट स्कोर भी चेक कर सकते हैं।

चलिए हम नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताइए कि आप अपना Cibil Score Kaise Check Kare।

  1. आपको फोन पर गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करना है गूगल सर्च बॉक्स पर cibil .com सर्च करके टाइप कर लेना है।
  1. cibil .com सर्च करने के बाद आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जाएंगे और सबसे टॉप पर cibil .com की ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी। आपको इस वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन पर ओपन कर लेना है और 3.डॉट पर क्लिक करके एक्सपोर्ट वर्जन में कर लेना है।
  1. cibil .com ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको पेज पर आ जाएंगे और आपको लेफ्ट साइड पर Cibil Score Check का ऑप्शन मिल जाएगा आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  1. इसके बाद आप सीधी सब्सक्रिप्शन प्लान वाले बीच पर आ जाएंगे और आपको नीचे की ओर को जाना है अब यहां पर आपको Free Cibil Score Check के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  1. Cibil Score Check के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा और इस फॉर्म में आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड और ईमेल आईडी वोटर आईडी ,पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, आईडी प्रूफ आदि की जानकारी बनी होगी।

Enter Email I’d – जो ईमेल आईडी बैंक से लिंक है उस ईमेल आईडी को टाइप करें।

Caret Password –  अपना एक पासवर्ड टाइप करे जैसे Harshit@1234 आदि।

Type First Name – जो नाम बैंक में है उस नाम को टाइप करें।

Last Name–  अपना सरनेम टाइप करें जो बैंक पासबुक में हो।

I’d  proof –  I’d proof में पैन कार्ड ,पासपोर्ट, वोटर आईडी , वाहन लाइसेंस इत्यादि।

I’d Number – आईडी नंबर में पैन कार्ड का नंबर टाइप करें।

Date Of Birth – अपनी जन्मतिथि टाइप करें ।

Pin Code  –  अपने एरिया का पिन कोड एंटर करें।

Mobile Number – बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर टाइप करें।

Cibil Score Kaise Check Kare
Cibil Score Kaise Check Kare
  1. सारी जानकारी बनने के बाद आप कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और इस ओटीपी को आप को वेरीफाई करना होगा। ओटीपी को वेरीफाई करना आवश्यक है क्योंकि इससे आपकी पहचान की जा सकती है।
  1. इसके बाद आपको आपकी ईमेल आईडी पर यूजर नेम और पासवर्ड भेजा जाएगा और ईमेल आईडी पर लिंक दिया जाएगा और लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  1. न्यू बीच में आपको Chek My Cibil Score के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर आपको Cibil Score दिखा दिया जाएगा।

Chek Your Cibil Score

cibil .com की वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद आप पहली बार cibil .com में चेक कर सकते हैं अगर आप दोबारा से Cibil Score देखना चाहते हैं तो आपको सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा।

 Pen Card Se Cibil Score Kaise Chek Kare – पैन कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

Cibil Score को आप अपने पैन कार्ड के माध्यम से भी चेक कर सकते है। अगर आप फ्री में अपना Cibil Score चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते हैं।

  • आपको अपने मोबाइल फोन के क्रोम ब्राउजर पर जाकर Paisabazar.com how to check cibil score by pan card टाइप करके सर्च कर लेना है।
  • सर्च करने के लिए बाद आपके सामने ऑफिशियल साइट हो सबसे ऊपर आ जाएगी और आपको paisabazar.com की वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • अब आपको यहां पर एक फॉर्म दिखेगा इस फॉर्म में आपको अपना फुल नेम जो पैन कार्ड में हो टाइप करना है इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है और ईमेल आईडी। मोबाइल नंबर वही टाइप करें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
Cibil Score Kaise Check Kare
Cibil Score Kaise Check Kare
  • इसके बाद आपको Get Your Cibil Score के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Cibil Score 300-900
Online Cibil Score Websitecibil .com
How to check Cibil Score By Pan cardpaisabajar.com
Cibil Score Parsenlon500-650

आधार कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

अगर आप अपने आधार कार्ड के द्वारा Cibil Score चेक करना चाहते हैं तो आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से तो नहीं लेकिन अपने पैन कार्ड के माध्यम से Cibil Score जरूर चेक कर सकते हैं।

सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको केवल Paisabazar.com की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है और आप इस वेबसाइट से अपना सिबिल स्कोर बिना आधार कार्ड के भी चेक कर सकते हैं।

ऐसी कोई भी वेबसाइट है जो आपको सिबिल स्कोर आधार कार्ड के माध्यम से चेक करने का ऑप्शन दे दिया है।

cibil .com वेबसाइट के माध्यम से भी आप बिना आधार कार्ड के अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।

Loan लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए बताइए ?

अगर आप बैंक के द्वारा लोन लेना चाहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच में होना चाहिए। अगर आपका सिबिल स्कोर 300 के नीचे है तो आपको बैंक लोन नहीं दे सकता क्योंकि सिबिल स्कोर के आधार पर बैंक जाओ चेक करता है कि आप का लेनदेन कैसा है।

अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

अगर आप अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।

अपना सिबिल स्कोर चेक करना बहुत ही आसान है हमें केवल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होता है और बैंक की डिटेल देनी होती है इसके बाद हमें वेबसाइट अपना सिबिल स्कोर बता देती है।

Cibil Score Kaise Check Kare

अंतिम शब्द

ऑनलाइन सिबिल स्कोर कैसे चेक करते हैं के बारे में आपको पता चल गया होगा अगर आप अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से कर सकते है।

अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत कम दिख रहा है तो आपको इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। आपको क्रेडिट कार्ड का का भुगतान समय पर करना होगा और ज्यादा लोन नहीं लेना होगा इस तरीके से आप अपना सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं।

Disclaimer - स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना बहुत ही बड़ा जोखिम माना जाता है और महत्वपूर्ण कदम उठाने से पहले आप अपने फाइनेंस एडवाइजर से सलाह ले सकते हैं और इस वेबसाइट पर केवल आपको शिक्षा के उद्देश्य से स्टॉक मार्केट की खबर दी जाती है स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने की सलाह यह वेबसाइट बिल्कुल भी नहीं देती है और ना ही और वेबसाइट SEBI के द्वारा मान्यता प्रदान वेबसाइट है यह केवल एक न्यूज वेबसाइट है।

Leave a Comment