Telegram se paise kaise kamaye – टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

Telegram se paise kaise kamaye
Telegram se paise kaise kamaye  

सभी को यह पता है कि  यूट्यूब, फेसबुक , इंस्टाग्राम, से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन बहुत ही कम लोगों को यह बात पता है कि  टेलीग्राम से भी  पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर आपको  इसकी जानकारी नहीं है तो  पोस्ट में इस आपको  टेलीग्राम से कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं Telegram se paise kaise kamaye  के बारे में  बताएंगे।

WhatsApp Group Join Now

Telegram app क्या है

जिस प्रकार  फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप  सोशल मीडिया ऐप है  उसी प्रकार टेलीग्राम भी  सोशल मीडिया ऐप है।  इसमें कई प्रकार की फीचर हैं जैसे  मैसेज,  ग्रुप, चैनल, स्टीकर्स आदि। जिस प्रकार इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज ओर  युटुब चैनल  को   मोनेटाइज पड़ता है उसी प्रकार टेलीग्राम चैनल को भी   मोनॉटाइज करना पड़ता है।  इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से देंगे।

WhatsApp Group Join Now

Telegram  किस देश की कंपनी है

किसी भी ऐप का प्रयोग करते हैं तो  हमें उस ऐप की  कंपनी का नाम पता होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

टेलीग्राम को 2013 में  रूस के दो भाई निकोलाई ओर पावेल ने  लांच किया। लेकिन बाद में इसे  जर्मनी में शिफ्ट कर दिया।

WhatsApp Group Join Now

 Telegram se paise kaise kamaye  टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

जिस प्रकार आप इंस्टाग्राम फेसबुक  पेज से पैसे कमाते हैं  उसी प्रकार आप टेलीग्राम एप से भी पैसे कमा सकते हैं।  ऐसे तरीकों की बात करेंगे  जिनसे आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इन सभी तरीकों का प्रयोग अच्छे से करेंगे तो  आप टेलीग्राम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Telegram download

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना होगा।   प्ले स्टोर  में जाने के बाद सर्च बॉक्स में  टेलीग्राम सर्च होगा।  टेलीग्राम एप डाउनलोड करना है।  डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें  ईमेल आईडी या फोन नंबर से sing up  हो जाना है । इसके  बाद आप टेलीग्राम ऐप यूज कर सकते हैं।

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

Telegram se paise kaise kamaye  टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

प्रोडक्ट ओर सर्विस सेल करना

हम अपनी टेलीग्राम चैनल के जरिए  लोगों की प्रोडक्ट ओर सर्विस को सेल कर सकते हैं।  जैसे

आपने बहुत सारे  युटुब चैनल के टेलीग्राम  चैनल  देखे होंगे  जिसमें एजुकेशन कोर्स सेल किए जाते हैं।

वर्ल्ड की फ्रीलांसर कंपनी का अपना  फ्रीलांसर  डिजाइनर ग्रुप है  इसमें वह अपनी डिजाइन टिप्स लोगों के बीच शेयर करती है।आप टेलीग्राम में  एफिलिएट मार्केटिंग के लिंक भी शेयर कर सकते हैं।   टेलीग्राम में कोई भी अपना चैनल बना सकता है।टेलीग्राम में  एफिलिएट मार्केटिंग करके  खासा पैसा कमाया जा सकता है।

शॉर्ट लिंक शेयर करके

टेलीग्राम में हम शॉर्ट लिंक शेयर कर के भी पैसे कमा सकते हैं। शॉर्टलिंक एक वेबसाइट है जिस पर हम किसी भी वीडियो या ऐप का शॉर्ट लिंक बनाकर  अपने टेलीग्राम ग्रुप में  कर सकते हैं।आप शॉर्ट लिंक में किसी मूवी या  नाटक का लिंक शेयर कर सकते हैं  ऐसे में  लिंक में ज्यादा व्यू होने के चांसेस रहते हैं  अगर  जितने ज्यादा व्यू होंगे  तू ज्यादा कमाई के    चांसेस रहते हैं।

3   android.app प्रमोशन

जब प्ले स्टोर में नए-नए ऐप अपडेट होते हैं तो वे टेलीग्राम ग्रुप को  अपने ऐप पर भूषण करने के लिए  कहते हैं।  इसके लिए अच्छा खासा पैसा  देने के लिए तैयार रहते हैं।   अगर आपके टेलीग्राम ग्रुप में  अच्छे खासे  सब्सक्राइबर है तो  आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

 4  अर्निंग एप

टेलीग्राम ग्रुप में  अर्निंग एप्स शेयर कर सकते हैं  जितनी ज्यादा लोग उस ऐप को डाउनलोड करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।  बहुत से लोग  टेलीग्राम एप  में अर्निंग एप्स शेयर करते रहते हैं।

एड्स की सेलिंग 

बहुत से ऐसे देश है जो अपने एड्स को सेल करते है।

पहले एक  पर्सन to पर्सन एक  कांटेक्ट तैयार किया जाता है और फिर एक एग्रीमेंट  किया जाता है  और फिर यहां पर एड्स की सेलिंग की जाती है।

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब फीस

अगर आप अपने ग्रुप में  लोगों के यूट्यूब चैनल  को सब्सक्राइब करवाते हैं तो आप इसके लिए अच्छी खासी फीस ले सकते हैं।  बहुत से टेलीग्राम  चैनल  पब्लिक ग्रुप को मोनेटाइज  कराते हैं।  आप यूट्यूब चैनल के साथ-साथ वेबसाइट प्रमोशन भी कर सकते है।

 

8  थर्ड पार्टी एड्स प्रमोशन

बहुत से ऐसे थर्ड पार्टी प्रोडक्ट है  जिनकी मार्केट में  डिमांड कम हो गई है या फिर अब इनके प्रोडक्ट  लोग खरीदते नहीं है। इसके लिए वे टेलीग्राम  ग्रुप को  अपने प्रोडक्ट को  प्रमोशन करने के लिए कहते हैं इसके लिए  अच्छा खासा पैसा देते हैं।

9 पैड पोस्ट paid post

बहुत से ऐसे यूट्यूब चैनल होते हैं  या फिर  बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं।  जो अपनी पोस्ट करने के लिए कहती है  और इसके लिए आपको अच्छा खासा फीस भी कर देती है।

टेलीग्राम में सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए

सबसे पहले आपको टेलीग्राम पर अपना चैनल क्रिएट करना होगा।  उसके बाद आपको अपने चैनल का लिंक   सोशल मीडिया  इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप  और यूट्यूब चैनल पर में शेयर करना होगा।  बहुत से यूट्यूब में अपनी टेलीग्राम का लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में  डाला होता है और वह  लोगो से अपने चैनल को सब्सक्राइब   करने के लिए कहते हैं।  आप भी इस प्रकार  यूट्यूब के जरिए अपना चैनल सब्सक्राइब  करवा सकते ।

आप सोशल मीडिया ग्रुप के तहत भी  अपना टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करवा सकते हैं।

आप इन सभी तरीकों से टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

क्या Telegram में  हमारा डाटा सेफ है ?

जैसा कि हम  सब  ने सुना है कि हमारे व्हाट्सएप का डाटा सुरक्षित नहीं है । व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के तहत हमारा डाटा लीक हो सकता है।  अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा क्या टेलीग्राम में हमारा डाटा सुरक्षित रहता है।  लेकिन टेलीग्राम के बारे में ऐसी कोई न्यूज़ सामने नहीं आई है। टेलीग्राम में  हमारा डाटा किसी थर्ड पार्टी के पास नहीं जाता है। आप जिन लोगों से चैट करते हैं  उनके पास तक  हमारा डाटा  सिर्फ उनके पास रहता है।  टेलीग्राम में हमारा  डाटा पूरी तरह से सेफ है।

निष्कर्ष

आप इन तरीकों को अपनाकर Telegram se paise  कमा सकते हैं।  अगर आप टेलीग्राम से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो  आपको कुछ मेहनत तो जरूर करनी पड़ेगी  क्योंकि बिना मेहनत के कुछ नहीं होता है।

Starmaker App Kya hai Starmaker App se paise kaise kamaye 2022

2022 में पैसे कमाने वाले एप्प Paise kamane wale apps के बारे में पूरी जानकारी

MPL App Se Paise Kaise Kamaye

ड्रीम 11 से रोजाना 5000 हजार रुपए कैसे कमाए -dream11 se paise kaise kamaye

Disclaimer - स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना बहुत ही बड़ा जोखिम माना जाता है और महत्वपूर्ण कदम उठाने से पहले आप अपने फाइनेंस एडवाइजर से सलाह ले सकते हैं और इस वेबसाइट पर केवल आपको शिक्षा के उद्देश्य से स्टॉक मार्केट की खबर दी जाती है स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने की सलाह यह वेबसाइट बिल्कुल भी नहीं देती है और ना ही और वेबसाइट SEBI के द्वारा मान्यता प्रदान वेबसाइट है यह केवल एक न्यूज वेबसाइट है।

Leave a Comment