Typing Master Download Kaise Kare – टाइपिंग मास्टर डाउनलोड कैसे करें फ्री में

 

आज की टेक्नोलॉजी के युग में अगर आप ऑनलाइन ऑफलाइन नौकरी की तलाश में है तो आपको टाइपिंग करनी आनी चाहिए। प्ले स्टोर में ऐसे हजारों एप्लीकेशन है जो टाइपिंग स्पीड बढ़ाने की बात करते हैं आज हम आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आप गेम खेल कर अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

WhatsApp Group Join Now

typing master को मोबाइल फोन और पीसी तथा विंडो 7 में किस तरीके से इंस्टॉल करना है इसकी जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल पर दी जाने वाली है। अगर आप अपनी टाइपिंग को बढ़ाने के साथ-साथ पसंदीदा गेम खेलना चाहते हैं तो आपको जरूर typing master download करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

typing master 11 Kya hai ( टाइपिंग मास्टर क्या है)

typing master एंड्राइड एप्लीकेशन है जिस पर आप गेम खेल कर टाइपिंग कर सकते है। टाइपिंग स्पीड को बढ़ाना जरूरी है। क्योंकि टाइप की स्पीड का टेस्ट हर एक ऑनलाइन और ऑफलाइन जॉब में लिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now

typing master एक ऐसा एंड्राइड एप्लीकेशन है। जहां सर आपको 1000 से ज्यादा गेम खेलने के लिए मिलेंगे।

WhatsApp Group Join Now

typing master गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है और यह एप्लीकेशन 27 एमबी का है। typing master एंड्राइड एप्लीकेशन के नए-नए वर्धन आ रहे हैं इसके कई सारे वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।

typing master एंड्राइड वर्जन, और डेस्कटॉप वर्जन भी उपलब्ध है। आपको इस बात की जानकारी दे दू कि

typing master app कुछ टाइम के लिए फ्री में उपलब्ध रहता है और इसके बाद आपको इसके आइटम को खरीदने के लिए पैसे देने पड़ते हैं।

मोबाइल फोन में टाइपिंग मास्टर कैसे डाउनलोड करें (Mobile phone mai typing master 11 download)

अधिकांश लोग पीसी और कंप्यूटर के स्थान पर मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं इसलिए वे अपने मोबाइल फोन पर typing master ko डाउनलोड करना चाहते हैं। मैं आपको जानकारी दूंगी कि आप अपने मोबाइल फोन पर टाइपिंग मास्टर किस तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करना है।

  2. जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करेंगे तो आप गूगल प्लेस्टोर के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

  3. गूगल प्ले स्टोर के टॉप बॉक्स पर आपको टॉर्च का बटन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर जाना है और यहां पर आपको typing master करके टाइप कर लेना है।

  4. जैसे ही आप टाइप करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जाएंगे।

  5. आपको हो वाला typing master ऐप डाउनलोड करना है जो 25 एमबी का है क्योंकि गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे typing master app आ चुके हैं।

आप अपने मोबाइल फोन पर typing master की ऑफिशल वेबसाइट से भी typing master 7, 10, और ,11 को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर गूगल सर्च ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और सर्च बॉक्स पर

typing master ऑफिशियल वेबसाइट करके सर्च करना है।

टाइपिंग मास्टर की वेबसाइट सर्च करने के बाद आपके सामने वेबसाइट आ जाएगी। यहां पर आपको

typing master डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा।

लेकिन आपको इस वेबसाइट पर typing master 11 फाइल वर्जन डाउनलोड करने के लिए मिलेगा जिसे आप फाइल पर डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर सकते हैं।

Windows 10 mai typing master 10 or 11 ko kaise install kare

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कंप्यूटर में या लैपटॉप में

Windows 10 का प्रयोग करते हैं। अधिकतर लैपटॉप और कंप्यूटर में Windows में ही एप्लीकेशन इंस्टॉल होते हैं।

Windows 10 में typing master को इंस्टॉल करना बहुत आसान है।

  1. पहला काम आपको अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में विंडो को ओपन कर लेना है और सर्च बॉक्स पर

  2. typing master apk करके सर्च करना है।

  3. जैसे ही आप typing master apk सर्च करेंगे तो आपके सामने टाइपिंग मास्टर की ऑफिशल वेबसाइट ओपन होकर आ जाएगी।

  4. आपको इस वेबसाइट पर बहुत सारे डाउनलोड के ऑप्शन मिल जाएंगे और आपको typing master ka फाइल वर्जन को डाउनलोड करना है।

  5. टाइपिंग मास्टर की फाइल वर्जन को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने पीसी और कंप्यूटर में विंडो टेन को ओपन कर लेना है और यहां पर फाइल के ऑप्शन पर जाना है। आपकी फाइल में typing master का फाइल वर्जन डाउनलोड होकर आ चुका होगा। आपको इस फाइल को ओपन कर लेना है और इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

 इस फोटो में आपको typing master ki ऑफिसल साइट दिख रही है आपको यही से टाइपिंग मास्टर apk को इंस्टॉल करना है।

Typing Master 11 download for PC

Typing Master 11 को आप बहुत आसानी से अपने पीसी में डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने पीसी में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है।

  • क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद आपको यहां पर गूगल सर्च बॉक्स पर क्लिक कर देना है।

  • गूगल के सर्च बॉक्स पर आपको Typing Master 11 टाइप करके सर्च करना है।

  • Typ करने के बाद आपको search 🔍के बटन पर clik कर दीजिए ।

  • आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जाएंगे और सबसे टॉप पर पहले पेज पर Typing Master 11 की ऑफिशल वेबसाइट आएगी। आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है और यहां से आपको Typing Master 11 file varsin ko download कर लेना है।

Typing Master 11 फीचर

Typing Master 11 एप्लीकेशन में बहुत सारे फीचर अवेलेबल है जैसे।

#प्ले फ्री टाइपिंग गेम

Typing Master 11 में आप बहुत सारी फ्री में टाइपिंग गेम खेल सकते हैं और अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

#टाइपिंग स्पीड चेकर

Typing Master 11 में आप अपनी खुद की टाइपिंग स्पीड को चेक कर सकते हैं कि आपकी टाइपिंग स्पीड कितनी है।

#एनालिसिस और ट्रेनिंग स्किल

Typing Master 11 में आपको आपकी टाइपिंग स्पीड का एनालिसिस करके आपको ट्रेनिंग स्कूल भी दी जाती है। जहां पर आप अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

#टाइपिंग टेस्ट एंपलॉयर

यहां पर आपको टाइपिंग टेस्ट कर्मचारियों के लिए भी मिल जाएगा। अगर आप किसी कंपनी में नौकरी करने जा रही है तो आप Typing Master 11 app में अपनी टाइपिंग स्पीड चेक कर सकते हैं।

Typing Master offline download

टाइपिंग मास्टर का ऑफलाइन वर्जन भी गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

पहला स्टेप सबसे पहले आपको google play sotre ko फोन पर खोल लेना है।

उसके बाद यहां पर सर्च बॉक्स में Typing Master offline करके सर्च कर लेना है।

Typing Master offline को सर्च करने के बाद एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगा और इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Typing Master lifetime free download yes ya no

टाइपिंग मास्टर एप्लीकेशन को आप लाइफ टाइम के लिए फ्री में डाउनलोड कर कर नहीं रख सकते हैं। टाइपिंग मास्टर में आपको 1 सप्ताह के लिए सभी सर्विस फ्री में दी जाती है। 1 हफ्ते तक टाइपिंग मास्टर एप्लीकेशन को फ्री में प्रयोग कर सकते हैं इसके बाद आपको आइटम खरीदने के लिए पैसे देने होंगे।

 

 

typing master old version download

टाइपिंग मास्टर का ओल्ड वर्जन आप गूगल से किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं बहुत सारी वेबसाइट ने टाइपिंग मास्टर का ओल्ड वर्जन दिया हुआ है।

  1. सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बॉक्स पर

  2. typing master old version करके सर्च कर लेना है।

  3. इसके बाद आपके सामने typing master old version के बहुत सारे रिजल्ट दिखाई देंगे।

  4. आपको टॉप पर दो वेबसाइट दिखाई देंगी जहां पर आपको typing master old version उपलब्ध हो जाएगा।

  5. आप इन वेबसाइट को ओपन करके अपनी पीसी और विंडो सेवन में typing master old version को डाउनलोड कर सकते हैं।

टाइपिंग मास्टर 10 डाउनलोड

टाइपिंग मास्टर 10 को आप टाइपिंग मास्टर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। हमने आपको पर बताया है कि टाइपिंग मास्टर को स्टेप बाय स्टेप कैसे डाउनलोड करना है। आप उन सभी  स्टेप को फॉलो करके टाइपिंग मास्टर 10 को डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ

टाइपिंग मास्टर से कैसे स्पीड बढ़ाएं

अगर आप अपनी टाइपिंग की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आप टाइपिंग मास्टर में टाइपिंग गेम खेल कर अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं। यहां पर आपको बहुत सारे टाइपिंग गेम मिल जाए जिन्हें आप एक हफ्ते फ्री में प्रयोग कर सकते हैं उसके बाद आपको आइटम परचेस करने होंगे।

conclusion

आप अपने मोबाइल फोन में, पीसी और विंडो में अब आसानी से typing master को डाउनलोड कर सकते हैं यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए सबसे फायदेमंद है अपने टाइपिंग स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं और जिन्हें गेम खेलना पसंद है।

ये भी पढ़ें

serial download karne wala app सीरियल डाउनलोड करने वाले ऐप

Car game download |3D Car Game Download Kaise kare jio phone mai

groww app kya hai | groww app review in hindi

Pc Mai typing masters download kare

Disclaimer - स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना बहुत ही बड़ा जोखिम माना जाता है और महत्वपूर्ण कदम उठाने से पहले आप अपने फाइनेंस एडवाइजर से सलाह ले सकते हैं और इस वेबसाइट पर केवल आपको शिक्षा के उद्देश्य से स्टॉक मार्केट की खबर दी जाती है स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने की सलाह यह वेबसाइट बिल्कुल भी नहीं देती है और ना ही और वेबसाइट SEBI के द्वारा मान्यता प्रदान वेबसाइट है यह केवल एक न्यूज वेबसाइट है।

Leave a Comment