RR Kabel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi – आरआर केबल शेयर प्राइस टारगेट

यदि आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपने भी कई बार RR Kabel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में सोचा होगा क्योंकि यह एक बड़ी कंपनी है और बहुत सारी लोग इस कंपनी पर पहले से ही इन्वेस्ट कर चुके हैं।

WhatsApp Group Join Now

आरआर केबल इंडिया की फेमस कंपनी है और इस कंपनी के प्रोडक्ट का विज्ञापन अक्षय कुमार करते हैं एक नहीं बल्कि बहुत सारी प्रोडक्ट का निर्माण कर रही है और काफी लंबे समय से स्टॉक मार्केट में भी धमाल मचाने में लगी है। 2023 में भी बहुत सारी इन्वेस्टर की इस कंपनी पर नजर बनी है क्योंकि एक्सपर्ट ने कंपनी के बारे में बहुत कुछ बताया है।

WhatsApp Group Join Now

RR Kabel Share Overview

आरआर केबल की स्थापना 1995 में हुई है 20 सितंबर 2023 को यह कंपनी 1181 में लिस्ट हुई और अक्टूबर में इस कंपनी का स्टॉक प्राइस 1300 रुपए पहुंच चुका है ।

WhatsApp Group Join Now

यह कंपनी स्टॉक मार्केट की एक नई कंपनी है और कंपनी ने लिस्टिंग के बाद बहुत अच्छा रिस्पांस दिया है जितनी उम्मीद थी उससे ज्यादा का प्रॉफिट दे चुकी है अब देखना होगा कि कंपनी लॉन्ग टर्म में कितना मुनाफा देती है। इस कंपनी के बिजनेस के बारे में बात करें तो विज्ञापन अक्षय कुमार द्वारा किए जाते हैं और कंपनी एक नहीं बल्कि कई सारे प्रोडक्ट करने का निर्माण कर रही है कंपनी की सेल अच्छी खासी नजर आ रही है। प्रॉफिट के मामले में भी एक अच्छी कंपनी मानी जाती है। लिस्ट होने के बाद जब कंपनी ने ₹1500 का टारगेट प्राइस पर किया था तो कंपनी के स्टॉक में अपर सर्किट लग गया था।

WhatsApp Group Join Now
MKT CAP₹14,300
P/E Ratio75.31
P/B Ratio11.98
Industry P/E17.34
Debt to equity0.31%
ROE0.0%
EPS16.59%
DIV0.30%
Book Value105.77
Face Value5

RR Kabel Share Price Target 2023

आरआर केबल कंपनी ने स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद कमाल कर दिया है जिओ फाइनेंस की तरह इस कंपनी ने निवेशक को रुलाया नहीं बल्कि खुश किया कंपनी ने बहुत ही जल्दी अच्छा खासा टारगेट प्राइस पर किया है 20 सितंबर 2023 को यह कंपनी स्टॉक मार्केट में 10181 रुपए में लिस्ट हुई थी और कुछ दिनों में ही कंपनी का शेयर 1500 रुपए चला गया आप अनुमान लगा सकते हैं कि कितना अच्छा रिटर्न दिया है इस कंपनी की खासियत यह है कि कंपनी के विज्ञापन अक्षय कुमार द्वारा कराए जाते हैं लंबे समय से कंपनी प्रॉफिट में बनी हुई है और दिसंबर 2023 में RR Kabel Share Price Target 1500 रुपए रख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

आपकी जानकारी के लिए बता दू अगर आप खुद से अपना टारगेट प्राइस ₹1500 रख रही है तो आपको 1420 रूपए में स्टॉपलॉस लगाना जरूरी है।

RR Kabel Share Price Target 2024

आरआर केबल कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कंपनी पंखे से लेकर, स्विच बोर्ड, बल्ब और आदि केवल का निर्माण करती है यह कंपनी एक अच्छी कंपनी इसलिए है क्योंकि कंपनी की सेल्स लगातार बढ़ती जा रही है और कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगी है कंपनी को जितना पैसा आईपीओ से मिला था उन सभी का इस्तेमाल कंपनी अपनी बिजनेस में करने वाली है और कंपनी की Debt to equity 0.31 है और कंपनी के स्टॉक की फीस वैल्यू पांच है। कंपनी का बिजनेस जोरों शोरों से चल रहा है और आने वाले समय में कंपनी रिटर्न दे सकती है। 2024 में RR Kabel Share Price Target 1790 रुपए होने वाला है।

RR Kabel Share Price Target 2025

आरआर केबल की प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है और हर साल कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग बहुत अलग तरीके से करती है कंपनी ने अपनी मार्केटिंग के लिए बड़े-बड़े बॉलीवुड एक्टर को रखा है जिसके कारण कंपनी के प्रोडक्ट बहुत तेजी से बिक रहे हैं कंपनी लगातार अपने को प्रॉफिटेबल रखना चाहती है इस कंपनी की खासियत यह है कि कंपनी के प्रमोटर भी जोरदार तरीके से सपोर्ट करते हैं और कंपनी में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं कंपनी तरह-तरह के केबल के निर्माण करती है जिनकी डिमांड है और आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस अगर बहुत ज्यादा ऊपर जाएगा तो इसका शेयर प्राइस ऊपर जाएगा। 2025 में RR Kabel Share Price Target 1850 रुपए से ऊपर जा सकता है।

शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि केबल बनाने वाली कंपनी ने पैसा बढ़ाया है और हम कंपनी के बारे में इस आर्टिकल में बात कर रहे हैं उसे कंपनी के ब्रांड बहुत मजबूत है और प्रमोटर भी अच्छे है।

RR Kabel Share Price Target 2026

केबल और वायर एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मार्केट में हमेशा डिमांड रहती है। इन दोनों को ही अपने प्रोडक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया है कंपनी और अन्य प्रोडक्ट भी सेल रही है इस कंपनी का खुद का ऑफिशल एप्लीकेशन और ऑफिशल वेबसाइट है जिसके माध्यम से कोई भी कस्टमर प्रोडक्ट को खरीद सकता है। आज के समय में RR Kabel कंपनी के प्रोडक्ट से हर कोई परिचित है। कंपनी का मार्केट कैप के दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। 2026 में RR Kabel Share Price Target 2365 रुपए होगा।

RR Kabel Share Price Target 2030

यदि आपने इस वायर बनाने वाली कंपनी के स्टॉक को ₹1500 के आसपास खरीदा है तो आपको लंबे समय तक इस होल्ड करना चाहिए क्योंकि लिस्ट होने के तुरंत बाद इसमें हल्की-फुल्की गिरावट देखने के लिए मिली है। ₹1500 से ऊपर अपर सर्किट लग गया था और इसके बाद इस कंपनी का स्टॉक ₹1300 के पास पहुंचा इस बीच बहुत सारी निवेशकों को नुकसान भी हुआ अगर इस कंपनी का प्रॉफिट बढ़ता है और 2024 तक प्रॉफिट में एक नई उड़ान देखने के लिए मिलती है तो इस कंपनी का शेयर भी एक नई उड़ान भरने में सफल होगा इस कंपनी के प्रमोटर के रिकार्ड काफी अच्छे देखने के लिए मिल रहे हैं और आने वाले समय में विदेशी निवेशक भी पैसा लगा सकते हैं। 2030 में RR Kabel Share Price Target 3300 रुपए से ऊपर होगा।

RR Kabel Share PriceTarget
2023₹1500
2024₹1790
2025₹1850
2026₹2365
2027₹2406
2028₹2569
2029₹2800
2030₹3300
2040₹4500

RR Kabel Share Mai Risk

आरआर केबल कंपनी का स्टॉक इतना भी बुरा नहीं है लेकिन कंपनी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जिनके स्टॉक प्राइस कंपनी के व्यक्तिगत कारण से नीचे गिर रहे हैं। शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद इस कंपनी के स्टॉक में भी गिरावट देखने के लिए मिली शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आरआर केबल कंपनी के स्टॉक में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों समय में रिस्क बना रह सकता है।

Last Word

यदि आपको RR Kabel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में जानकर अच्छा लगा तो आप इसे शेयर कर सकते हैं लेकिन आपको इस कंपनी पर अपने मन से निवेश करना है किसी दलाल के माध्यम से निवेश न करें क्योंकि जब आपको इस कंपनी के स्टॉक में नुकसान होगा तो इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे ना की कोई वेबसाइट और ना ही कोई दूसरा व्यक्ति।

आरआर केबल का मालिक कौन है?

रामेश्वरलाल

क्या आरआर काबेल एक लिस्टेड कंपनी है?

ये एक लिस्ट कंपनी है।

आरआर काबेल की स्थापना कब हुई थी?

1999

Disclaimer - स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना बहुत ही बड़ा जोखिम माना जाता है और महत्वपूर्ण कदम उठाने से पहले आप अपने फाइनेंस एडवाइजर से सलाह ले सकते हैं और इस वेबसाइट पर केवल आपको शिक्षा के उद्देश्य से स्टॉक मार्केट की खबर दी जाती है स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने की सलाह यह वेबसाइट बिल्कुल भी नहीं देती है और ना ही और वेबसाइट SEBI के द्वारा मान्यता प्रदान वेबसाइट है यह केवल एक न्यूज वेबसाइट है।

Leave a Comment